TRENDING TAGS :
अजय भट्ट का BJP कार्यकर्ताओं से आह्वान, चुनाव के लिए तैयार रहें
देहरादून: मसूरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए। अजय भट्ट ने कहा, कि 'केंद्र और राज्य की जनहित से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले।'
अजय भटट ने कहा, कि इस समय बीजेपी का एक सूत्रीय कार्यक्रम 'आजीवन सहयोग निधि' का चल रहा है जिसको वे 11 फरवरी को संपन्न करने जा रहे हैं। जिसके लिए केन्द्रीय महामंत्री रामलाल देहरादून आ रहे हैं। आजीवन सहयोग निधि को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि इस निधि को जुटाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अजय भट्ट ने कहा, कि 'अगर कांग्रेस यह बात साबित कर दे तो वो राजनीति और अपने पद से इस्तीफा दे देंगे या फिर आरोप लगाने वाले राजनीति छोडें।'
उन्होंने विपक्ष को किसी भी मुद्दे पर जनता के बीच आकर खुली बहस की चुनौती दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुनाव के समय टिकट ना मिलने पर पार्टी विरोधी गतिविधि करने वालों को भी आगाह किया। उन्होने कहा कि अगर चुनाव के समय पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया तो वह बख्शा नहीं जाएगा।