TRENDING TAGS :
गोमांस प्रतिबंध का समर्थन ले गया सत्ता, भाई ने किया बेदखल.....कहा इस्लाम विरोधी
अजमेर : गोमांस प्रतिबंध का समर्थन करना अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल अबेदीन को महंगा पड़ गया है। अबेदीन के भाई सैयद अलाउदीन अलीमी ने उन्हें पद से बर्खास्त करते हुए कहा, कि उन्हें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान के तौर परिवार का समर्थन है। उन्होंने कहा कि अबेदीन ने इस्लाम के खिलाफ काम किया है। हम उनके खिलाफ फतवा जारी करेंगे।
ये भी देखें : अमर सिंह ने खुद को बताया वेश्या, कहा- सपा में लोग मेरा भोग करते थे लेकिन सामाजिक मान्यता नहीं थी
2017-04-03 को सईद जैनुल अबेदिन ने ख्वाजा चिश्ती के 805वें उर्स के मौके पर कहा था कि उन्होंने और उनके परिवार ने बिना किसी के दबाव में अपने आप गौमांस खाना छोड़ दिया है। सके साथ ही उन्होंने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि हिंदू-मुसलमान के बीच असली लड़ाई की जड़ यही है। उन्होंने कहा हमारे गौमांस खाने से हमारे भाई बहनों को तकलीफ होती है इसलिए हमको इसको नहीं खाना चाहिए। अबेदिन ने इसके साथ ही ट्रिपल तलाक के मुद्दे परा कहा कि शरियत में तीन तलाक का कहीं भी जिक्र ही नहीं है।