×

गोमांस प्रतिबंध का समर्थन ले गया सत्ता, भाई ने किया बेदखल.....कहा इस्लाम विरोधी

Rishi
Published on: 5 April 2017 8:13 PM IST
गोमांस प्रतिबंध का समर्थन ले गया सत्ता, भाई ने किया बेदखल.....कहा इस्लाम विरोधी
X

अजमेर : गोमांस प्रतिबंध का समर्थन करना अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल अबेदीन को महंगा पड़ गया है। अबेदीन के भाई सैयद अलाउदीन अलीमी ने उन्हें पद से बर्खास्त करते हुए कहा, कि उन्हें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान के तौर परिवार का समर्थन है। उन्होंने कहा कि अबेदीन ने इस्लाम के खिलाफ काम किया है। हम उनके खिलाफ फतवा जारी करेंगे।

ये भी देखें : अमर सिंह ने खुद को बताया वेश्या, कहा- सपा में लोग मेरा भोग करते थे लेकिन सामाजिक मान्यता नहीं थी

2017-04-03 को सईद जैनुल अबेदिन ने ख्वाजा चिश्ती के 805वें उर्स के मौके पर कहा था कि उन्होंने और उनके परिवार ने बिना किसी के दबाव में अपने आप गौमांस खाना छोड़ दिया है। सके साथ ही उन्होंने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि हिंदू-मुसलमान के बीच असली लड़ाई की जड़ यही है। उन्होंने कहा हमारे गौमांस खाने से हमारे भाई बहनों को तकलीफ होती है इसलिए हमको इसको नहीं खाना चाहिए। अबेदिन ने इसके साथ ही ट्रिपल तलाक के मुद्दे परा कहा कि शरियत में तीन तलाक का कहीं भी जिक्र ही नहीं है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story