TRENDING TAGS :
अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर विवादित बोल, कहा- संसद में मुस्लिमों की बर्बादी के कानून बनते हैं
नई दिल्ली: आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। अकबरुद्दीन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, कि 'संसद भवन में मुस्लिमों की बर्बादी के कानून बनते हैं।'
अकबरुद्दीन ने कहा, 'ऐ विश्व हिन्दू परिषद वालों, ऐ बजरंग दल वालों, ऐ नरेंद्र मोदी सुन ले... ये मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना ये मुल्क तेरा है उतना ही ये मुल्क मेरा भी है। अगर एक हिन्दू माथे पर तिलक लगाकर घूम सकता है तो मैं एक मुसलमान होकर अपने सिर पर टोपी पहनकर दाढ़ी भी रख सकता हूं।'
जारी रहा भड़काऊ बयान
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मेरे प्यारे मुसलमानों समझो, मुल्क किधर जा रहा है। अगर आज भी हम एक नहीं होंगे तो कैसे होगा। हम बार-बार कहते रहे इत्तेहाद, इत्तेहाद क्यों कहते हैं? इसलिए कहते हैं क्योंकि मुसलमानों की तबाही और बर्बादी के कानून, बाजारों चौराहों या मैदानों में नहीं बनते। ये संसद या असेंबली में बनते हैं। ...अरे अगर मुसलमान एक हो जाएं तो मैं जानता हूं कि किसी की मदद किसी के करम की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद अपने भाइयों के वोट से 50 लोकसभा सीटें जीत सकता है।'
ना हो ये बांटने का खेल
अकबरुद्दीन ओवैसी के इस अमर्यादित बयान के बाद बीजेपी और विहिप की ओर से बयान आना स्वाभाविक था। हरियाणा के मंत्री अनिज विज ने कहा, 'ओवैसी के हिन्दू-मस्लिम के नाम पर बांटने के खेल का नतीजा नहीं पता है। उन्हें सभी को समरसता के साथ रहने देना चाहिए।'