×

असम : नागरिकता विधेयक के खिलाफ 24 घंटे की भूख हड़ताल पर गोगोई

आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई असम में माघ बिहु के दौरान भी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कृषक मुक्ति संग्राम समिति का आंदोलन जारी रखेंगे। आपको बता दें, राज्य पुलिस ने गोगोई के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया है।

Rishi
Published on: 14 Jan 2019 11:49 AM IST
असम : नागरिकता विधेयक के खिलाफ 24 घंटे की भूख हड़ताल पर गोगोई
X

नई दिल्ली : आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई असम में माघ बिहु के दौरान भी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कृषक मुक्ति संग्राम समिति का आंदोलन जारी रखेंगे। आपको बता दें, राज्य पुलिस ने गोगोई के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया है।

गोगोई सोमवार 14 जनवरी को 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।

ये भी देखें :टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर को दिखता है ऋषभ पंत में चैम्पियन क्रिकेटर

क्या है मामला

पुलिस ने नागरिकता विधेयक पर कथित टिप्पणी के आरोप में साहित्यकार हीरेन गोहाईं, कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई के साथ ही पत्रकार मंजीत महंत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया था। इसके बाद गुवाहाटी हाईकोर्ट ने तीनों को अंतरिम जमानत दे दी थी।

ये भी देखें : देशद्रोह : कन्हैया, खालिद और अनिर्बान के खिलाफ दाखिल हो सकती है चार्जशीट

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story