×

ममता से मिले अखिलेश, कहा- BJP से देश को बचाना है तो दीदी का साथ जरूरी

aman
By aman
Published on: 3 Dec 2017 4:11 AM GMT
ममता से मिले अखिलेश, कहा- BJP से देश को बचाना है तो दीदी का साथ जरूरी
X
ममता से मिले अखिलेश, कहा- BJP से देश को बचाना है तो दीदी का साथ जरूरी

कोलकाता: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने बीजेपी जैसी सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

अखिलेश ने कहा, 'ममता दीदी द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। उनका प्रयास जारी रहना चाहिए, क्योंकि देश को बचाना है।'

ये भी पढ़ें ...रामपुर में सपा की जीत पर आजम बोले- नफरत की हार, मोहब्बत की जीत

बीजेपी की नीतियों के कारण देश बच नहीं पाएगा

सपा नेता ने कहा, 'बीजेपी की नीतियों के कारण देश बच नहीं पाएगा। जब भी मैं आता हूं, दीदी से मिलता हूं। सच्चाई यह है कि दीदी यहां गरीब ग्रामीणों और किसानों के लिए लड़ रही हैं। यहां जो बदलाव और विकास दिख रहा है, वह प्रशंसनीय है।'

ये भी पढ़ें ...सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर ईवीएम पर उठाये सवाल, नाराज हैं अखिलेश

किरणमय नंदा भी थे मौजूद

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि यहां सांप्रदायिक शक्तियों को हराने की जो लड़ाई दिख रही है, उसे तेज की जानी चाहिए।' सपा के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान मौजूद थे।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story