TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश, मुलायम हैं भाजपा के एजेंट : भीम सेना प्रमुख

आजाद ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कुछ दिन पहले जयपुर में एक जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें ‘‘भाजपा का एजेंट’’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि वह दलित मतों को बांटने की भाजपा की साजिश के तहत वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 3 April 2019 5:00 PM IST
अखिलेश, मुलायम हैं भाजपा के एजेंट : भीम सेना प्रमुख
X

नयी दिल्ली: भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर भाजपा का ‘‘एजेंट’’ होने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि यदि उनकी उम्मीदवारी से दलित आंदोलन को नुकसान पहुंचता है तो वह वाराणसी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

ये भी देखें:न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में ब्लंडेल को शामिल किया

आजाद ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कुछ दिन पहले जयपुर में एक जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें ‘‘भाजपा का एजेंट’’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि वह दलित मतों को बांटने की भाजपा की साजिश के तहत वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।

मायावती की पार्टी बसपा ने भाजपा को टक्कर देने के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है।

भीम सेना के प्रमुख ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने दलितों पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति दी। उनके पिता संसद में कहते हैं कि वह चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। मैं नहीं, वे भाजपा के एजेंट हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सवाल उठाया, इसलिए वे मुझे एजेंट कह रहे हैं। हां, मैं बी आर आम्बेडकर का एजेंट हूं... यदि मेरे अपने लोग मेरे रास्ते में नहीं होते, तो मैंने आपको (अखिलेश) दिखा दिया होता कि यदि हम आपको वोट देकर सत्ता में ला सकते हैं तो हम आपको सत्ता से बाहर भी कर सकते हैं।’’

चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि मायावती को उनके महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ‘‘गुमराह’’ कर रहे हैं। मिश्रा बसपा का ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं।

ये भी देखें:मायावती मुफ्त में नहीं देती टिकट, हर टिकट की कीमत रखी है 15 करोड़ रुपए: मेनका गांधी

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी उम्मीदवारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी तरह ‘‘मजबूत’’ होते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वाराणसी मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story