×

वायरल हुई अखिलेश चालीसा: 'नासहि भाजपा मिटैं बसपाई, दौड़ें साइकिल फूलैं सपाई'

By
Published on: 11 Nov 2016 11:02 AM IST
वायरल हुई अखिलेश चालीसा: नासहि भाजपा मिटैं बसपाई, दौड़ें साइकिल फूलैं सपाई
X

akhilesh-yadav

लखनऊ: चुनाव आने वाला है। भाजपा हो या सपा या फिर हो बसपा, सभी उत्तर प्रदेश में अपनी सत्ता लाने के लिए जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं। सबसे खास बात तो यह है कि चुनावी मौसम में लोग अपनी-अपनी पार्टी के लिए तरह-तरह के फंडे अपना रही है। इससे पहले लालू और मोदी जी की चालीसा वायरल हो चुकी है। लेकिन अब सपा के सपोटर्स ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपोर्ट में एक चालीसा लिखी है, जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

इससे पहले अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सर्वे में पिछाड़ चुके हैं और उत्तर प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री की पहले पसंद भी बन चुके हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थन में लिखी गई इस चालीसा में अखिलेश यादव के किए गए कामों की तारीफ़ की गई है और बसपा व भाजपा पर कड़ा प्रहार किया गया है। बता दें कि यह अखिलेश चालीसा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। सपा सपोटर्स में इसे खूब पढ़ा और वायरल किया जा रहा है यह लोगों को खूब पसंद आ रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़िए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपोर्ट में लिखी गई चालीसा

akhilesh-yadav1

जय अखिलेश ज्ञान गुन सागर।

जय अखिलेश तिहुं उत्तर प्रदेश उजागर।।

उत्तर प्रदेश अतुलित बलधामा।

मुलायम पुत्र अखिलेश नामा।।

तुम उपकार उत्तर प्रदेश पर कीन्हा।

नोयडा संवारि स्वर्ग सम कीन्हा।।

माया और शाह थर-थर कांपैं।

कांग्रेस को बहुतही चिंता व्यापै।।

नासहि भाजपा मिटें बसपाई।

दौड़ें साइकिल फूलैं सपाई।।

साधु-संत के तुम रखवारे।

असुर निकंदन राष्ट्र दुलारे।।

संत रसायन तुम्हारे पासा।

सदा रहहु उत्तर प्रदेश के राजा।।

उत्तर प्रदेश गुरु बन जावै।

जब मुलायम दिल्ली में आवैं।।

चीन पाक दोउ निकट नहीं आवैं।

जब मुलायम को नाम सुनावै।।

नासहिंदुष्ट और अपराधा।

भ्रष्टाचार मितावाहीं बाधा।।

करहि विकास स्वर्ग सम सुन्दर।

बनही राम को सुन्दर मंदिर।।

असुर निवारि सुरन्ह को थापैं।

राहुल सोनिया कबहुं न व्यापैं।।

अखिलेश मंत्र एक सम जाना।

करहि विकास उत्तर प्रदेश सनमाना।।

भारत राष्ट्र बनैगा पराक्रमशाली।

होहि सिद्ध यह संशय नाहीं।।

।। जय अखिलेश, जय समाजवाद ।।

आगे की स्लाइड में देखिए नरेंद्र मोदी की वायरल हो चुकी चालीसा

modi chalisa

जय नरेन्द्र ग्यान गुन सागर।

जय मोदी तिहुं लोक उजागर।।

राष्ट्रदूत अतुलित बलधामा ।

दामोदर पुत्र नरेन्दर नामा ।

तुम उपकार राष्ट्र पर कीन्हा ।

कच्छ संवारि स्वर्ग सम कीन्हा ।।

माया, मुलायम थर थर कांपैं ।

कांग्रेस को चिंता व्यापै ।।

नासहि सपा मिटैं बसपाई ।

खिलै कमल फूलैं भजपाई ।।

साधु संत के तुम रखबारे ।

असुर निकंदन राष्ट्रदुलारे ।।

संत रसायन तुम्हरे पासा ।

सदा रहहु भारत के दासा ।।

भारत विश्वगुरु बन जावै ।

जब मोदी दिल्ली मैं आवै ।।

चीन पाक दोउ निकट न आवै ।

जब मोदी को नाम सुनावै ।।

नासहिं दुष्ट और अपराधा ।

भ्रष्टाचार मिटावहिं बाधा ।।

करहि विकास स्वर्ग सम सुंदर ।

बनहि राम को सुंदर मंदिर ।।

असुर निवारि सुरन्ह कौ थापैं ।

राहुल सोनिया कबहुं न व्यापै ।।

मोदी मंत्र एक सम जाना ।

करहि विकास राष्ट्र सनमाना ।।

भारत राष्ट्र पराक्रमशाली ।

होहि सिद्ध यह शंशय नाही ।।

।। जय मोदी ।।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह अखिलेश यादव ने दिखाया था रथ यात्रा में अपना पराक्रम

rathyatra5

आगे की स्लाइड में स्लाइड में देखिए रथयात्रा की और भी फोटोज

rathyatra9

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह अखिलेश के समर्थन में जुटा था जन सैलाब

रथ यात्रा



Next Story