×

UP Politics: 'जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है...' बागी विधायकों की गृहमंत्री शाह से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

UP Politics: पिछले साल फरवरी में हुये राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था। इनमें मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल थे।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 April 2025 6:51 PM IST (Updated on: 1 April 2025 7:01 PM IST)
UP Politics: जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है... बागी विधायकों की गृहमंत्री शाह से मुलाकात पर अखिलेश यादव  ने कसा तंज
X

UP Politics: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत की थी। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई थी। अब इस मुलाकात को लेकर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुलाकात पर तीखा तंज कसा और कहा, "जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।" उनका यह बयान उन विधायकों पर सीधा हमला है जिन्होंने पिछले साल राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा को समर्थन दिया था।

बता दें, फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। इनकी बगावत के चलते भाजपा को 8 सीटें मिली थीं, जबकि सपा महज 2 सीटों पर सिमट गई थी।

राज्यसभा चुनाव में की थी बगावत

पिछले साल फरवरी में हुये राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था। इनमें मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल थे। इन विधायकों के समर्थन से भाजपा को 8 सीटें मिली थीं, जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।

सपा ने नहीं की कोई कार्रवाई

हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अब तक अपने इन बागी विधायकों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। विधानसभा अध्यक्ष को उनके खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत भी नहीं भेजी गई है। सपा की इस रणनीति को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story