×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश बोले- अमर सिंह का सपना CM बनना, अध्यक्ष होता तो पार्टी से निकाल देता

aman
By aman
Published on: 2 Dec 2016 4:14 PM IST
अखिलेश बोले- अमर सिंह का सपना CM बनना, अध्यक्ष होता तो पार्टी से निकाल देता
X

नई दिल्ली: यूपी के सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनेगी। सपा अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी। समिट में अमर सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने उनपर कई वार किए। पूरी चर्चा में अखिलेश के सीधे निशाने पर अमर सिंह रहे।

सीएम अखिलेश ने मायावती से जुड़े सवाल पर कहा कि 'उनके साथ एक अलग रिश्ता कायम किया है। मैंने उन्हें बुआ कहा है। बुआ और भतीजा का यह रिश्ता राजनीतिक रिश्ता है। मायावती इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें ...अमर ने मुलायम से की शिकायत, बोले- बहुत हो गया अपमान, अखिलेश समर्थक करते हैं परेशान

पार्टी अध्यक्ष होता तो बाहर होते अमर

जब सीएम अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या वो अमर सिंह को पार्टी में चाहते हैं या नहीं। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो अमर सिंह को निकालने का सुझाव देता। सीएम ने इशारों-इशारों में कहा, 'अगर मुझे तलवार दे रहे हैं तो तैयार रहिए वह चलेगी भी।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें अमर सिंह पर और क्या बोले अखिलेश यादव ...

अमर का सपना सीएम बनना

समिट में सीएम अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। अमर सिंह पर खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि 'अमर सिंह का सपना सीएम बनने का है।' उनके इतना बोलते ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह ने दी RS सदस्यता छोड़ने की धमकी, बोले- नोटबंदी पर थी मेरी निजी राय

एक पार्टी ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया

पीएम मोदी के नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'एक पार्टी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया है। बिना जानकारी के चीजें हो जाएं तो मैं समझता हूं कि यह स्वस्थ लोकतंत्र नहीं है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें कांग्रेस से गठबंधन पर क्या बोले UP के CM...

कांग्रेस का मिले साथ तो हासिल करेंगे 300 सीटें

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'वैसे तो हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन अगर उनका (कांग्रेस) भी साथ आ जाए तो हम 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर लेंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगामी चुनावों में पार्टी के सीएम कैंडिडेट होगें या नहीं तो इस पर उन्होंने कहा कि अगला सीएम कौन बनेगा ये दल तय करेगा, विधायक तय करेंगे। अंतिम फैसला नेताजी ही करेंगे।

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह ने नोटबंदी की तारीफ की, कहा-मुझे PM मोदी पर गर्व है

जो आपको पार्टी से निकालना चाहते हैं, उन्हें निकाल दो

सीएम अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि क्या वे अपनी अलग पार्टी बना रहे हैं तो उनका जवाब था कि 'राजनीति की समझ तो कहती है कि जो आपको पार्टी से निकालना चाहते हैं, उन्हें आप पार्टी से निकाल दो। यह पार्टी उनकी है और वे इसी पार्टी में रहकर काम करेंगे।'

बसपा दौर से बाहर

अखिलेश यादव ने बीएसपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बीएसपी अब लड़ाई में नहीं है। उनके पास जनता को कुछ भी बताने के लिए नहीं है। उनके कार्यकाल को न तो जनता भूली है और न अधिकारी। बसपा सरकार के दौर के भ्रष्टाचार और बेईमानी के स्मारक अभी भी यूपी में दिखाई दे रहे हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story