TRENDING TAGS :
UP News: मुसलमानों को लेकर योगी और मोदी की सोच कितनी है अलग? अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
UP News: पीएम मोदी और सीएम योगी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लमानों को लेकर दोनों की अलग-अलग राय नजर आ रही है।
सीएम योगी और पीएम मोदी का वीडियो वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमानों का विषय आए दिन चर्चा में रहता है। अब एक बार फिर मुसलमानों को लेकर बवाल छिड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम समुदाय को लेकर अलग-अलग सोच रखते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बाबत एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा है।
सीएम योगी का वीडियो ANI पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान का है। उस वक्त योगी ने मुस्लिम परिवारों के बीच हिंदू परिवार के असुरक्षा की बात कही थी। इसके साथ पीएम मोदी का वीडियो भी है, जो योगी के बयान पर भारी पड़ रहा है। दोनों के वीडियो को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, अखिलेश यादव ने इस पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि दोनों इंजन आपस में लड़ रहे हैं।
वीडियो में सीएम योगी क्या बोले?
सीएम योगी ने हाल ही में ANI पॉडकास्ट में एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी में बसे कम हिंदू परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। योगी ने कहा था कि 100 परिवारों के बीच में 1 हिंदू तो छोड़िये, 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार भी सुरक्षित रह सकते हैं क्या? नहीं रह सकते।
इंटरव्यू में योगी ने अपने इस बयान के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान का उदाहरण दिया था। योगी के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।
पीएम मोदी ने वीडियो में क्या कहा?
योगी के बयान के विपरित पीएम मोदी का एक पुराना बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मोदी का यह वीडियो वाराणसी का है, जहां उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए मुस्लमानों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका जो घर था, वहां अगल-बगल मुस्लिम परिवार बसे हुए थे। मोदी ने आगे कहा कि उनके घर में ईद और बाकी त्योहार होते थे। और ईद के दिन उनके घर पर खाना नहीं बनता था क्योंकि सारे मुस्लिम परिवारों से उनके यहां खाना आता था।
सपा प्रमुख अलिखेश यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के दोनों इंजन आपस में लड़ रहे हैं। इस मामले को लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है।
मुसलमानों पर सीएम योगी के बयान पर इमरान मसूद ने दी राय
यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मुसलमानों पर सीएम योगी के बयान पर टिप्पणी की है। इमरान मसूद ने कहा कि हां, यूपी के मुसलमान प्रदेश में सुरक्षित महसूस करते हैं, गोरखपुर में करते हैं, संभल में करते हैं, बहराइच में करते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि गोली भी उन्हें ही मारी जायेगी और जेल भी उन्हें ही भेजा जायेगा।