×

खुश खबर! अक्षय तृतीया ने समाप्त किया तीन साल से जारी सुस्ती का दौर

अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले तीन साल से सोने - चांदी में जारी सुस्ती का दौर इस बार मंगलवार को अक्षय तृतीया पर टूट गया। आभूषण कारोबारियों ने ग्राहकों की संख्या अधिक रहने के साथ अच्छी शुरुआत का इशारा किया। 

Rishi
Published on: 7 May 2019 6:41 PM IST
खुश खबर! अक्षय तृतीया ने समाप्त किया तीन साल से जारी सुस्ती का दौर
X

मुंबई : अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले तीन साल से सोने - चांदी में जारी सुस्ती का दौर इस बार मंगलवार को अक्षय तृतीया पर टूट गया। आभूषण कारोबारियों ने ग्राहकों की संख्या अधिक रहने के साथ अच्छी शुरुआत का इशारा किया।

अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहक सोने के उत्पादों और पहले से बुक आभूषणों की डिलिवरी लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि उन्हें देश भर से खासकर दक्षिण भारत से सकारात्मक खबरें मिल रही हैं।

ये भी देखें :CJI को क्लीनचिट देने वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए : पूर्व सूचना आयुक्त

पद्मनाभन ने बताया , झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद कीमती धातुओं की स्थिर कीमतों से अब तक लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दफ्तर में काम के घंटे खत्म होने के बाद हमें खरीदारी में तेजी आने की उम्मीद है।

सोने की अनुकूल कीमतों से उपभोक्ताओं की सकारात्मक धारणा बढ़ रही है। मौजूदा समय में , सोना 31,800-32,000 रुपये पर चल रहा है।

खंडेलवाल ज्वैलर्स के नितिन खंडेलवाल ने कहा , " कारोबारी दिन और गर्मी के बावजूद ग्राहकों की संख्या अच्छी - खासी रही। ग्राहक विशेषकर महिलाएं सिक्के या हल्के आभूषण जैसे उत्पाद खरीदने के लिए आ रही हैं। इनमें से कई लोग पहले से बुक किए आभूषणों को लेने आ रहे हैं। "

उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम के बाद इस रुख में तेजी आएगी।

ये भी देखें :अमा अपने ‘बाबा जी बर्गर वाले’ और ‘चाचा मैगी वाला’ भी चुनावी मैदान में

भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पीएन गाडगिल के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा कि शाम के बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

यूटी जावेरी के कुमार जैन ने कहा कि 17 साल के बाद अक्षय तृतीया पर यह विशेष मुहूर्त आया है इसलिए लोग इसका लाभ उठाना चाहते हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story