TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nagpur News: RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15, 16 व 17 मार्च को

Nagpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक - अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस वर्ष 15, 16 व 17 मार्च, 2024 को नागपुर (महाराष्ट्र) के ‘स्मृति भवन’ परिसर रेशिमबाग में होगी।

Sidheshwar Nath Pandey
Published on: 1 March 2024 10:58 PM IST
RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15, 16 व 17 मार्च को होगी।
X

RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15, 16 व 17 मार्च को होगी। (Pic: Social Media)

Nagpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक - अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस वर्ष 15, 16 व 17 मार्च, 2024 को नागपुर (महाराष्ट्र) के ‘स्मृति भवन’ परिसर रेशिमबाग में होगी। बैठक में 2023-24 के संघ कार्य की समीक्षा और आगामी वर्ष (2024-25) की संघ कार्य योजना पर चर्चा होगी। सरसंघचालक सहित अन्य सभी अखिल भारतीय कार्यकर्ताओं के प्रवास, स्वयंसेवक प्रशिक्षण हेतु संघ शिक्षा वर्गों की नई योजना के क्रियान्वयन पर विचार होगा। संघ शताब्दी निमित्त कार्य विस्तार योजना दृढ़ीकरण के साथ विशेष कर आगामी शताब्दी वर्ष के उपक्रमों पर चर्चा करेगी। देश की वर्तमान स्थिति पर विचार एवं महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित होंगे।

संघ की प्रतिनिधि सभा हर वर्ष देश के विभिन्न भागों में होती है। प्रत्येक तीसरे वर्ष की प्रतिनिधि सभा का आयोजन नागपुर में होता है। प्रतिनिधि सभा में 45 प्रांतों से 1500 प्रतिनिधि सहभागी होंगे। प्रतिनिधि सभा बैठक में पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, मा. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्र व प्रांत कार्यकारिणी, संघ के निर्वाचित अ.भा. प्रतिनिधि, सभी विभाग प्रचारक तथा विविध संगठनों के निमंत्रित कार्यकर्ता भाग लेंगे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story