×

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राजनाथ, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर समिति बनाएंगे PM

संसद में प्रतिनिधित्व रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया था। दोपहर बाद शुरू हुयी बैठक में राजग के घटक दल शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी का स्थापना दिवस होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

SK Gautam
Published on: 19 Jun 2019 4:59 PM IST
सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राजनाथ, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर समिति बनाएंगे PM
X
pm modi-sarvadaliy baithak

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव कराने सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद भवन परिसर में बुधवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक ख़त्म हो गयी। जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।

ये भी देखें : प्रधानमंत्री बनने की होड़ में प्रियंका चोपड़ा जुड़ी RSS सें! पहनी खाकी निकर

संसद में प्रतिनिधित्व रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया था। दोपहर बाद शुरू हुयी बैठक में राजग के घटक दल शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी का स्थापना दिवस होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले और अपना दल अध्यक्ष आशीष पटेल भी शामिल हुये।

गैर राजग दलों में बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी भी शामिल हुये।

ये भी देखें : कोई तो रोक लो ! पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी दे रहा है ये बॉक्सर

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर समिति बनाएंगे प्रधानमंत्री: राजनाथ

सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओें से कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर एक समिति गठित की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर विचार करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समिति गठित करेंगे जो निश्चित समय-सीमा में अपनी रिपोर्ट देगी।

उन्होंने कहा कि यह समिति निश्चित समय-सीमा में अपनी रिपोर्ट देगी।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने तथा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन सहित अन्य मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी।

ये भी देखें : घर के बाहर से मासूम हुआ गायब, जानिए उसके बाद क्या हुआ

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मायावती के विरोध के जवाब में प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने बोला हमला

लालजी प्रसाद निर्मल ने मायावती के विरोध में कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध मायावती की हताशा को दर्शाता है ।

उन्होंने कहा कि मायावती को भ्रम है कि दलित उनके साथ है । अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने बीएसपी मुखिया मायावती को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मायावती में हिम्मत है तो प्रदेश की 12 रिक्त विधानसभा सीटों पर ख़ुद चुनाव लड़ के देख ले ।

अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि दलित बेताब है मायावती को चुनाव हारने के लिए क्योंकि मायावती ने दलितों के साथ छल किया है

SK Gautam

SK Gautam

Next Story