×

राफेल डील पर जेटली- विपक्ष बिना किसी ठोस सबूत के इसपर सवाल उठाती रही

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर याचिकाएं क्या खारिज कीं सत्ताधारी दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया। वैसे हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार से परेशान बीजेपी को कोर्ट का ये फैसला ठंडी फुहार जैसा लग रहा है।

Rishi
Published on: 14 Dec 2018 7:33 PM IST
राफेल डील पर जेटली- विपक्ष बिना किसी ठोस सबूत के इसपर सवाल उठाती रही
X

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर याचिकाएं क्या खारिज कीं सत्ताधारी दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया। वैसे हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार से परेशान बीजेपी को कोर्ट का ये फैसला ठंडी फुहार जैसा लग रहा है। पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को खरीखोटी सुनाई उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला कर दिया।

ये भी देखें :LIVE: राहुल गांधी बोले- पूरा हिंदुस्तान जानता है कि चौकीदार चोर है

जानिए क्या बोले जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राफेल सौदे से राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों की रक्षा की गई। एनडीए की सरकार ने कांग्रेस की पिछली सरकार से किफायती दाम पर राफेल का सौदा किया था और इसे कई बार सदन के अंदर और बाहर दोहराया गया, लेकिन विपक्ष बिना किसी ठोस सबूत के इसपर सवाल उठाती रही।

ये भी देखें :विधानसभा चुनाव का गम भुला मोदी-शाह देंगे विरोधियों को मेगा टेंशन

जेटली ने कहा, सवाल उठाने वालों लोगों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल था। जिनका इस सौदे के साथ कॉन्फिल्क्ट ऑफ इंट्रेस्ट था। सरकार बार-बार कह चुकी थी, विमान की कीमत बताई जा सकती है। लेकिन इससे जुड़े हथियारों के बारे में जानकारी शेयर करना संभव नहीं है, क्योंकि यह राष्ट्रीय हित से जुड़ा मसला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हमने सौदे से जुड़ी तमाम जानकारियों को कोर्ट से साझा किया, जिसके बाद यह सौदा बेदाग साबित हुआ।

ये भी पढ़ें…सट्टा बाजार ने बता दिया मध्य प्रदेश में कांग्रेस या बीजेपी, किसकी बनेगी सरकार

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा हितों को खतरे में डालने का काम किया है। अगर यही हालात रहे, तो देश की सुरक्षा से संबंधित सौदे करने पर लोगों को 10 बार सोचना पड़ेगा, जिसका असर देश की सुरक्षा पर पडे़गा।

वित्त मंत्री ने कहा, ऑफसेट पार्टनर तय करने में दसॉल्ट को फैसला लेना था। अगर दसॉल्ट ने इसके लिए रिलायंस को चुना, तो इसमें भारत सरकार का क्या लेना-देना है। दसॉल्ट किसी भी कंपनी को अपना ऑफसेट पार्टनर चुनने के लिए स्वतंत्र है और इसपर सवाल उठाना बेकार की बात है।'

ये भी पढ़ें…‘दिल पर पत्थर रखकर’ मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन देंगीं मायावती

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story