TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लेह में तिरंगा फहराएंगी बाइकिंग क्वींस, 10 हजार किमी की यात्रा करेंगी तय

By
Published on: 2 Aug 2017 4:01 PM IST
लेह में तिरंगा फहराएंगी बाइकिंग क्वींस, 10 हजार किमी की यात्रा करेंगी तय
X

कानपुर: आल वीमेन इंडिया राइडर की यह 45 महिलाएं 'सशक्त भारत, सशक्त नारी' के उद्देश्य को लेकर बाइक से 15 राज्यों से होते हुए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर के 'बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ' के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही यह 15 अगस्त को लेह में तिरंगा फहराएंगी और स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करेंगी।

इन बाइकिंग क्वींस ने 19 जुलाई को गुजरात से इस यात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा में इनके साथ क्रू मेंबर की टीमें चल रही हैं, जो बाइक में यदि कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होती है, तो उसको ठीक कर सकें। साथ ही तीन वैन हैं, जिनमें इनका सामान व खाने पीने की सामग्री है। इस यात्रा का मकसद है 'बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ', 'स्वच्छ भारत' और 'सशक्त नारी, सशक्त भारत' के लिए महिलाओं को जागरूक करना। ये बाइकिंग क्वीन 6 हजार गांवों को कवर करेंगी। इनके रास्ते में पड़ने वाले आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके पैरेंट्स को 'स्वच्छ भारत', 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के स्लोगन को समझाना है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है टीम की हेड का

इस टीम की हेड शारिका मेहता के अनुसार यह आल वीमेन आल इण्डिया राइड है। इसका उद्देश्य भारत के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सूरत से बाइकिंग की शुरुआत की थी। हम लोग कई स्टेट, विलेज कवर करते हुए कन्याकुमारी पहुंचे थे। वहां से बैंगलोर, हैदराबाद होते हुए झांसी आए और फिर कानपुर पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि अब कानपुर से वाराणसी जाएंगे, जहां पर पूजा आरती करेंगे। इसके बाद लेह में तिरंगा फहराकर कर 15 अगस्त सेलिब्रेट करेंगे। इसके बाद जम्मू कश्मीर जाएंगे। जहां पर सेना को राखी बांधेंगे, फिर वहां से होते हुए वाघा बार्डर और फिर दिल्ली फिर सूरत पहुंचेंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों के बीच एक स्ट्रोंग मैसेज दें। इसके लिए हमने बाइक से यात्रा करने का प्लान बनाया। हमारे सभी राइडर इस अभियान के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्ट्रोंग है और सभी गर्मी, बरसात का सामना करते हुए इसे सफल बना रहे हैं। हमने अभी तक 4 हजार 800 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली है।



\

Next Story