×

आलोक वर्मा बोले- CBI को तबाह करने की कोशिशें, मैंने पवित्रता बचाने का प्रयास किया

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई के निदेशक पद से ही हटा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, मैंने इस संस्था की साख और पवित्रता को बचाने का भरपूर प्रयास किया क्योंकि इसे नष्ट करने की कोशिशें हो रही हैं। 

Rishi
Published on: 11 Jan 2019 9:15 AM IST
आलोक वर्मा बोले- CBI को तबाह करने की कोशिशें, मैंने पवित्रता बचाने का प्रयास किया
X

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई के निदेशक पद से ही हटा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, मैंने इस संस्था की साख और पवित्रता को बचाने का भरपूर प्रयास किया क्योंकि इसे नष्ट करने की कोशिशें हो रही हैं। मैं दुखी हूं कि मेरे ऊपर लगे मामूली आरोपों को आधार बनाकर मुझे सीबीआई से हटा दिया गया, वह भी एक ऐसे व्यक्ति की शिकायत पर जो मुझसे खार खाए बैठा था।

ये भी देखें : सीबीआई चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा, PM की अध्यक्षता में कमेटी ने हटाया

आलोक वर्मा ने कहा कि, "सीबीआई देश की प्रमुख जांच एजेंसी है जो उच्च पदस्थ लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों के देखती रही है, ऐसे में इस एजेंसी की स्वायत्ता और स्वतंत्रता को बचाया जाना जरूरी है। एजेंसी को बिनी किसी बाहरी प्रभाव या दबाव के काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, "यह दुख की बात है कि मुझसे बैर रखने वाले एक शख्स द्वारा लगाए गए झूठे, बिना सबूत के और ओछे आरोपों के आधार पर मेरा तबादला कर दिय गया। यह फैसला भी उस समिति ने लिया जिसके जिम्मे सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर मेरे अगले कदमों के बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी थी।"

ये भी देखें :सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने अपनी अनुपस्थिति में किए गए सारे तबादले रद्द किए

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story