TRENDING TAGS :
समाजवादी कुनबे की कलह पर अमर-शिवपाल पार्टी छोड़ने को तैयार, मुलायम ने टोका
मुलायम सिंह के साथ बैठक में अमर सिंह ने भावनात्मक अपील की है। उन्होने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश कर दी। वहीं शिवपाल ने भी कुछ ऐसी ही बात कहते हुए कहा कि वह अपनी जसवंतनगर सीट तक छोड़ने को तैयार हैं।
नई दिल्ली: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के अशोका रोड स्थित दिल्ली आवास पर गुरुवार (5 दिसंबर) को समर्थक नेताओं के साथ मीटिंग शुरू हो चुकी है। अमर सिंह और जयाप्रदा भी मुलायम सिंह के घर पहुंचे हैं। इस मीटिंग में शिवपाल यादव भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि 9 जनवरी मुलायम और अखिलेश गुट को चुनाव आयोग को जवाब देना है। इसी के चलते मुलायम गुट रणनीति बनाने के लिए यह बैठक कर रहा है। इस बारे में कानूनी सलाह भी ली जा रही है। बता दें, कि गुरुवार सुबह ही मुलायम दिल्ली पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में मुलायम सिंह के साथ बैठक में अमर सिंह ने भावनात्मक अपील की है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश कर दी। वहीं शिवपाल ने भी कुछ ऐसी ही बात कहते हुए कहा कि वह अपनी जसवंतनगर सीट तक छोड़ने को तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार, अमर ने मीटिंग में कहा कि अगर मेरी वजह से कोई समाजवादी कुनबे में कोई खटास या दिक्कत, परेशानी है तो मैं पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हूं। यही नहीं मीटिंग में शिवपाल ने भी कहा कि वह भी इस्तीफा देने को तैयार हैं और अगर उनसे कहा जाएगा तो वह जसवंतनगर सीट भी छोड़ देंगे। मुलायम ने इस दौरान अमर और शिवपाल को बीच में ही टोका और कहा कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले जरा सोचिए।
यह भी पढ़ें ... सीएम अखिलेश की मंत्रियों-विधायकों के साथ बैठक खत्म, कुछ देर में होंगे दिल्ली रवाना
इससे पहले गुरुवार सुबह सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित 5 केडी आवास में समर्थक विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की। अखिलेश ने समर्थकों से चुनाव में उतरने को कहा और बताया कि वह पार्टी के सिंबल का मामला देख लेंगे। अखिलेश के समर्थन में 206 विधायकों ने अखिलेश के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
बताया जा रहा है कि विधायकों से सीएम अखिलेश ने कहा कि मैंने नेता जी से सिर्फ 3 महीने मांगा। उनसे कहा कि उसके बाद आप सब कुछ ले लीजिएगा। आपने सीएम बनाया है, आप जिसको चाहिएगा अध्यक्ष बना दीजिएगा मुझे कोई एतराज नहीं होगा लेकिन इस वक़्त मुझे सिर्फ 3 महीने दे दीजिए।