TRENDING TAGS :
अमर सिंह ने खुद को बताया 'छुट्टा सांड', कहा- रामगोपाल यादव करवा सकते हैं मेरी हत्या
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) की कमान अखिलेश यादव के हाथों में जाने के बाद पार्टी से निकाले गए अमर सिंह के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। रविवार (22 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए अमर सिंह ने रामगोपाल यादव से अपनी जान को खतरा बताया है।
अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर आरोप लगाया है कि वह उनकी हत्या करा सकते हैं। सपा से निष्कासित अमर सिंह कहा कि 'वह रामगोपाल के टारगेट पर हैं। रामगोपाल खुलेआम उनकी हत्या की धमकी दे रहे हैं। मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं आऊंगा।'
धमकी के बाद मिली थी जेड कैटेगेरी सुरक्षा
गौरतलब है कि अमर सिंह को पिछले दिनों अखिलेश यादव खेमे ने सपा से निकाल दिया था। उन्हें मुलायम ने सपा में शामिल किया था और राज्य सभा सांसद बनाया था। उनके पास जेड कैटेगेरी का सुरक्षा दर्जा है। उन्हें यह सुरक्षा धमकियां मिलने के बाद दी गई थी।
पार्टी से निष्कासन स्वीकार है
अमर सिंह ने कहा, उन्होंने सपा से निष्कासन को स्वीकार कर लिया है। हालांकि उन्होंने इस कदम को कठोर कार्रवाई माना। अमर बोले, 'पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने मुझे 'छुट्टा सांड' बना दिया है। जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा।'
अखिलेश हैं तारीफ के हकदार
पिछले दिनों अखिलेश यादव की तारीफ करने के सवाल पर अमर ने कहा, ऐसा निष्कासन रद्द करने के लिए नहीं किया। केवल अखिलेश की प्रशंसा की है। इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उनसे मेरा निष्कासन वापस लेने का आवदेन कर रहा हूं। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे इसके हकदार हैं।'
गौरतलब है कि बीते दिनों चुनाव आयोग ने 'सिंबल पर संग्राम' के बाद साइकिल का निशान अखिलेश खेमे को दिया था। हालांकि अमर सिंह ने कहा था कि वे हमेशा से अखिलेश को ही पार्टी का असली चेहरा मानेंगे।