×

अमर भड़ास! स्वघोषित राजकुमार अखिलेश ने अपने पिता की बलि दे दी

Rishi
Published on: 25 Sept 2017 5:20 PM IST
अमर भड़ास! स्वघोषित राजकुमार अखिलेश ने अपने पिता की बलि दे दी
X

मिर्जापुर: कभी खुद को मुलायमवादी बताने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि वह मुलायम के न दिल में हैं, न कहीं और हैं। सोमवार को मिर्जापुर में मां विंध्यावासिनी के दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने मुलायम, अखिलेश, आजम खां और कांग्रेस पर निशाना साधा। जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे।

अमर सिंह ने कहा, "मैं मुलायम के न दिल में हूं, न कहीं और हूं।"

ये भी देखें:बेटा अखिलेश ही राजनीतिक उत्तराधिकारी, भाई की नही चली चाल

सपा के अंतर्कलह पर उन्होंने कहा, "मुलायम-अखिलेश की यह मिली भगत है। मुलायम ने पुत्र मोह में सत्ता और पार्टी पर अखिलेश को स्थापित किया। मैं न मुलायम सिंह के साथ हूं, न ही अखिलेश के साथ।"

अमर सिंह ने कहा, "अखिलेश स्वघोषित राजकुमार हैं। कोरिया के तानाशाह, जिसने अपने चाचा को भूखे शेर के सामने परोस दिया, उसी तरह अखिलेश ने किया। भूखी राजनीति के लिए अखिलेश ने अपने पिता की बलि दे दी। अखिलेश ने राम की मर्यादा भी लांघ दी, जिसने पिता के कहने पर 14 वर्ष का वनवास काटा। अखिलेश को मैंने ऑस्ट्रेलिया भेजा, डिंपल से शादी कराई।"

ये भी देखें:राहुल गाँधी लक्ज़री कार से नहीं बैलगाड़ी से करेंगे गुजरात चुनाव का प्रचार

उन्होंने कहा, "न मैं पार्टी का पदाधिकारी था न ही सदस्य, फिर भी मुलायम ने राज्यसभा क्यों भेजा। मुझे पिछले दरवाजे से क्यों बुलाना चाहते थे। मुलायम की बात का कोई वैल्यू नहीं।"

आजम खां पर उन्होंने कहा कि आजम दाऊद के भाई अनीश के घर जाकर रुकते हैं। मुंबई के वेटर को मंत्री बना दिया।

भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए अमर सिंह ने कहा, "भारत में मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि भाजपा वाकई बेहतर काम कर रही है और सही चीज का समर्थन करने में कोई बुराई नहीं है। इसीलिए अगले लोकसभा चुनाव में मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा।"

ये भी देखें:बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा

उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार मैंने बचाई थी और कांग्रेस ने धोखा दिया। अखिलेश-राहुल का साथ, वह भी बेकार हो गया। मैं कभी कांग्रेस और सपा में नहीं जाऊंगा। मेरा एक वोट या हजार, लाख वोट जो भी है, वह भाजपा के लिए है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story