×

VIDEO: मुलायम के चहेते अमर सिंह के साथ कौन है ये शख्स जो मोदी काेे दे रहा...

By
Published on: 12 Nov 2016 3:00 PM IST
VIDEO: मुलायम के चहेते अमर सिंह के साथ कौन है ये शख्स जो मोदी काेे दे रहा...
X

लखनऊ: मुलायम के चहेते और समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ एक शख्स है जो देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कह रहा है। हालांकि यह शख्स कौन है इसका पता नहीं लग सका है। ये वीडियो किसी बड़े होटल के सामने का लग रहा है ।

वीडियो में पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग शायद इससे पहले न हुआ हो। वीडियो में इस शख्स की अभद्र टिप्पणी सुनकर आपका रोम रोम जल उठेगा। आप गुस्से से जल जाएंगे। पहले अमर सिंह के साथ खड़ा आदमी मोदी जी को गंदी गंदी गालियां देता है और साथ में खड़े अमर सिंह हंस रहे हैं। ना ही उन्होंने उस आदमी को रोकने की कोई भी कोशिश की है ।

इस वीडियो में यह भी स्पष्ट हो रहा है कि यह नोट बंदी के बाद शूट किया गया है। पीएम के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल कर रहा युवक की परेशानी नोट बंदी को लेकर ही है। वह खुद स्वीकार भी कर रहा है कि नोट बंद होने से वो बर्बाद हो गया है हालांकि उसकी भाषा निहायत ही घटिया है ।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...

Next Story