×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

1120 गांवों को मिली स्टार रेटिंग, अम्बाला की पंचायतें ओवरऑल टॉप पर

raghvendra
Published on: 22 Jun 2018 1:24 PM IST
1120 गांवों को मिली स्टार रेटिंग, अम्बाला की पंचायतें ओवरऑल टॉप पर
X

चंडीगढ़: हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सात बिंदुओं पर हुए सर्वे के बाद गांवों को स्टार रेटिंग दी गई है। इस सर्वे में 2017-18 के मुकाबले में प्रदेशभर की कुल 6204 पंचायतों ने भाग लिया और इनमें से 1120 ग्राम पंचायतों को एक से लेकर 6 स्टार तक हासिल हुए हैं। पलवल प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनकर उभरा है, जिसकी तीन ग्राम पंचायतों को ६ स्टार मिले हैं। 3 पंचायतों को ५ और 9 को ४ स्टार हासिल हुए हैं। किसी भी ग्राम पंचायत को सात स्टार नहीं मिले हैं।

स्टार रैंकिंग में ओवरआल 407 स्टार के साथ अम्बाला जिला टॉप पर रहा है। इसके बाद गुरुग्राम ने 199 स्टार के साथ दूसरे पायदान को हासिल किया है। सीएम के निर्वाचन करनाल जिले की ग्राम पंचायतों ने 75 स्टार के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

विभिन्न सामाजिक बिंदुओं के आधार पर हुई इस रैंकिंग में भाग लेने वाली पंचायतों का जिला स्तर पर डीसी व पंचायत विभाग के अधिकारियों की कमेटी द्वारा सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के बाद सरकार ने इन गांवों की सूची जारी की है। स्टार हासिल करने वाले गांवों को जहां नकद इनाम राशि मिलेगी वहीं टॉप 15 में शामिल ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए अलग से बजट भी दिया जाएगा।

हर वर्ष होगी रेटिंग

राज्य के विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड ने साफ किया है कि गांवों की रेटिंग हर साल की जाएगी और हर साल ही इनकी सूची भी जारी होगी। उनका कहना है कि इससे ग्राम पंचायतों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और गांवों में विकास के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं को दुरुस्त करना संभव होगा।

किसी को भी 7 स्टार नहीं

गांवों की रैंकिंग सात स्टार तक होनी है। सात स्टार उसको दिया जायेगा जो विकास के हर पैमाने पर अव्वल रहेगा। पहले वर्ष में किसी भी पंचायत को सेवन स्टार हासिल नहीं हुआ है, लेकिन विभाग तीन गांवों द्वारा ६ स्टार हासिल करने को बड़ी उपलब्धि मान रहा है। धनखड़ ने कहा कि हर स्टार के एक ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। यही नहीं, लिंगानुपात व स्वच्छता में स्टार हासिल करने पर 50-50 हजार रुपये अलग से मिलेंगे। धनखड़ ने कहा कि 1120 में से 104 ग्राम पंचायतों को 3, 564 को दो और 437 को एक स्टार हासिल हुए हैं।

जिन तीन ग्राम पंचायतों को सिक्स स्टार हासिल हुए हैं, वे तीनों ही पलवल जिले की हैं। हथीन ब्लाक की जैनपुर व जानाचौही के अलावा पृथला ब्लाक की नंगलान भीखू ग्राम पंचायतों को सिक्स स्टार हासिल हुए हैं। इन गांवों को विकास के लिए 20-20 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे। पहले वर्ष में फाइव स्टार रैंकिंग हासिल करने वाले तीन गांवों में से दो गांव भी पलवल के ही हैं। हसनपुर ब्लाक के भांडोली और हथीन के घरोट गांव को फाइव स्टार हासिल हुए हैं। रोहतक के कलानौर ब्लाक के काहनौर गांव को भी फाइव स्टार हासिल हुआ है। अब ये तीनों ग्राम पंचायतें 15-15 लाख रुपये के अलग से काम करवा सकेंगी। स्टार रेटिंग में टॉप 15 गांवों में शामिल हुए 9 गांवों को फोर स्टार हासिल हुए हैं। इन गांवों में नारायणगढ़ का अकबरपुर व हरबो, फरीदाबाद का मादलपुर, फतेहाबाद का बनवाली सौतर व मल्हार, गुरुग्राम का वजीरपुर, हिसार का बहबलपुर, पलवल का रामगढ़ व करना शामिल हैं। 10-10 लाख रुपये अतिरिक्त के विकास काम इन गांवों में हो सकेंगे।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story