×

Ambedkar Controversy: अमित शाह के समर्थन में आ गये सीएम योगी, कांग्रेस को सुना दी खरी खोटी

Ambedkar Controversy: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब पर दिये गये बयान का बचाव करते हुये कांग्रेस पर करारा निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल समाज को विभाजित करने वाली राजनीति करना चाहते हैं।

Abhinendra Srivastava
Published on: 24 Dec 2024 4:26 PM IST (Updated on: 24 Dec 2024 4:44 PM IST)
Yogi Adityanath and Amit Shah
X

Yogi Adityanath and Amit Shah (Photo: Social Media)

Ambedkar Controversy: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब पर दिये गये बयान का बचाव करते हुये कांग्रेस पर करारा निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल समाज को विभाजित करने वाली राजनीति करना चाहते हैं।

प्रेस को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " ये(कांग्रेस) समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे बयान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करके राजनीतिक रोटियां इनके(कांग्रेस) द्वारा सेंकी जा रही हैं।" विपक्ष के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला ही साथ ही साथ विपक्ष के प्रदर्शन को असंवैधानिक बताया बल्कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर चल रही योजनाओं को भी गिनवा दिया।

"कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक आचरण के जरिए बार बार बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया गया है। आंबेडकर जी ने अर्थव्यवस्था और कानून के क्षेत्र मे ख्याति अर्जित की और भारत को ज्ञान से आलोकित किया था। उन्होंने सामाजिक बंधनों का सामना किया और संघर्ष करते हुये पढ़ाई की।" सीएम योगी ने आगे कहा।

बाबा साहब के नाम से जुड़ी योजनाओं के जरिए साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बाबा साहेब के पंच तीर्थ के विकास का कार्य बीजेपी की सरकारों ने ही किया है। NDA की सरकार ने हमेशा बाबा साहेब को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैड में बाबा साहेब ने शिक्षा अर्जित की थी वहां पर भी उनका स्मारक बीजेपी ने ही बनाया है। बीजेपी ने भारत में वंचितों और दलितों के अंदर एक सम्मान दिया है। हर एक परिवार को आवास की सुविधा, स्वास्थ्य बीमा, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बखूबी चल रहा है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story