×

Ambedkar Controversy : संसद में हुये बवाल पर अमित शाह और जेपी नड्डा की बड़ी बैठक, बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ कराई FIR

Ambedkar Controversy : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद में आज भी हंगामा देखने को मिला है। हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सदन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर चोटिल हो गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 11:12 AM IST (Updated on: 19 Dec 2024 4:17 PM IST)
Amit Shah and JP Nadda
X

Amit Shah and JP Nadda (Source: Social Media)

Ambedkar Controversy : संसद में हुये भारी बवाल के बाद गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की बड़ी बैठक। भाजपा शाम 4:30 बजे करेगी मामले को लेकर प्रेस वार्ता। वहीं, पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता DCP दफ्तर पहुंच चुक और बीजेपी सांसदों के खिलाफ संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने खिलाफ दर्ज कराई। पार्टी का कहना है बीजेपी सांसदों की बदसलूकी की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चोट आई है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी का शुरू से मकर द्वार के सामने प्रदर्शन चल रहा था। जिस प्रकार से अमित शाह के खिलाफ जन आंदोलन बना, उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर जैसे व्यक्ति का मजाक उड़ाया वो घोर आपत्तिजनक था। झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है। आज उन लोगों ने मकर द्वार को घेर लिया और डंडा लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। धक्का लगने से वे गिरे और उनके घुटनों में चोट आई। आज की घटना उनकी(विपक्ष) नौटंकी की है।"

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 जानबूझ कर गंभीर चोट पहुंचाना है।

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद में आज भी हंगामा देखने को मिला है। हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सदन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर चोटिल हो गए हैं। प्रताप सारंगी ने दावा किया है कि राहुल गांधी के धक्का देने वह गिरे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ कैमरे में कैद है। मैं सदन में जा रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे जाने से रोका है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनसे मिलने के कई कई मंत्री भी पहुंचे हैं। पीएम मोदी को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है।

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया...मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।

वहीं, पीएम मोदी बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह किया है, जो न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से, बल्कि विपक्ष के नेता, राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है।

ये कोई कुश्ती का मंच नहीं : किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद परिसर में धक्का मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैं राहुल से सवाल करना चाहता हूं कि ये शारीरिक ताकत का प्रदर्शन करने की जगह नहीं है। यहां सब अपनी ताकत दिखाने लगेंगे तो संसद कैसे चलेगी? पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है? ये कराटे या कुंगफू की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ये किसी राजा की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टनेस दिखाने की जगह नहीं है। संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है। राहुल ने शारीरिक ताकत दिखाई है। मैं राहुल गांधी का धिक्कार करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सामंतवादी हैं। सामंतवादी राहुल ने धक्का दिया। ये देश उनकी जागीर नहीं है। ये परिवार करना क्या चाहता है।

विपक्ष ने निकाला विरोध मार्च

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला। वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए मकर द्वार तक मार्च कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे(भाजपा) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया। कल भाजपा के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।

अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये वो चिठ्ठी है जो 'X'(ट्वीटर) ने हमें लिखी है जिसमें वह कहते हैं कि गृह मंत्रालय और IT मंत्रालय ने उनको लिखकर बोला है कि जो वीडियो गृह मंत्री अमित शाह का है, उसको हटाया जाए क्योंकि वो वीडियो भारत के कानून का उल्लंघन करता है। वो वीडियो भारत के किस कानून का उल्लंघन करता है? और ट्वीटर ने स्पष्ट किया है कि वो वीडियो नहीं हटा रहे हैं, क्योंकि वो अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करते हैं..किस बात से गृह मंत्री अमित शाह डर रहे हैं वह क्या छुपाना चाहते हैं, क्योंकि उनका काला सच्च राज्यसभा की स्पीच में अंकित है। 34 पन्ने के उनकी स्पीच है उसमें साफ लिखा है जो हमने वीडियो में दिखाया है। अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। पीएम मोदी उनके बचाव में उतरे हैं..हम नहीं डरेंगे।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर इस देश के सभी लोगों के लिए पूज्य और स्मरणीय हैं लेकिन जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में जो कहा, वो निश्चित रूप से आपत्तिजनक बात थी इसलिए लोग उसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं..."

नेहरू गांधी परिवार ने किया अंबेडकर का अपमान

वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किस तरह से नेहरू गांधी परिवार ने बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान भी किया, राजनीतिक से बाहर करने का षड्यंत्र रचा, उनको राजनीति छोड़ने के लिए मजबूर किया। तीन-तीन पीढ़ियां पंडित नेहरू जी, इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी इन्होंने भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जी को नहीं दिया। आज ऐसी कौन-सी मजबूरी आ गई कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो लेकर घूमना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो गांधी परिवार उनकी तरफ देखता नहीं था, अपमान करता था आज जब उनका चेहरा बेनकाब हुआ तो कांग्रेस की मजबूरी बन गई कि बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो लेकर निकलने की...कांग्रेस को देश से मांफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने संविधान की हत्या बार-बार क्यों की?

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। अब ये संविधान को लहराकर संविधान के रक्षक बनने का एक पाखंड रच रहे हैं। इन्होंने आजीवन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, अगर किसी ने संविधान को जीवंत रूप में भारत में लागू किया है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब अंबेडकर के प्रति श्रद्धा रखते हैं और बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों की भावनाओं के अनुरूप काम करते हैं। कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है इसलिए वो फर्जी मुद्दे उछाल रही है, जिसमें कोई तथ्य नहीं है।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने बुधवार को भी सदन में हंगामा किया था, जिसके बाद जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह का इस्तीफा तक मांग लिया था। वहीं, अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर तथ्यों तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रहार किया था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story