×

राहुल की हार से निराश समर्थक ने छोड़ दिया था खाना, शराब की ओवरडोज से मौत

लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार से एक समर्थक इतना निराश हो गया कि वह खाना पीना छोड़ दिया। वह बीते सात दिनों से सिर्फ शराब पी रहा था। गुरुवार रात शराब के अधिक सेवन से उसकी मौत हो गई।

Dharmendra kumar
Published on: 31 May 2019 10:45 AM IST
राहुल की हार से निराश समर्थक ने छोड़ दिया था खाना, शराब की ओवरडोज से मौत
X

अमेठी: लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार से एक समर्थक इतना निराश हो गया कि वह खाना पीना छोड़ दिया। वह बीते सात दिनों से सिर्फ शराब पी रहा था। गुरुवार रात शराब के अधिक सेवन से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी ने ठेके पर शराब की जांच की, लेकिन सबकुछ दुरूस्त मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है।

दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहे के नजदीक नरवहनपुर गांव का है। नरवहनपुर का रहने वाले कृष्ण कुमार यादव (42) पान व्यवसायी था जो अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव हारने से डिप्रेशन में चल गया और वह खाना छोड़कर लगातार शराब का सेवन शुरू कर दिया था।

लगातार शराब के सेवन करने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं शराब पीने से मौत के बाद आबकारी सहित पूरे प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें...भ्रष्टाचार में सजा काट चुके हैं सिक्किम के नए सीएम

मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी महेश प्रसाद ने संबधित ठेके पर जाकर जांच की जिसमें सब कुछ ठीक ठाक पाया। घटना को लेकर आबकारी अधिकारी ने कहा मृतक कई दिनों से अत्यधिक मात्रा में शराब पी रहा था और खाना भी नहीं खा रहा था जिसके बाद शराब के अत्यधिक सेवन के कारण उसकी मौत हो गई।

अमेठी की तहलसीलदार पल्लवी सिंह ने कहा कि थाना पीपरपुर के गांव नरवहनपुर की यह घटना है। कृष्ण कुमार 42 और उसके साथी ने बैठकर शराब पी थी। उसके साथी ने बताया कि हम लोगों ने कल बैठकर शराब पिया था। उसका लीवर कुछ पहले से खराब था और ओवर डोज की वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। साथियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जहरीली शराब ऐसा कोई मामला नहीं है।

यह भी पढ़ें...पांचवी पंक्ति में सीट मिलने से नाराज पवार नहीं पहुंचे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में

डाक्टरी रिकार्ड के मुताबिक एल्कोहल प्याज़निंग करके पेशेंट आया था। गैसकिंग कंडीशन मे था उसकी मृत्यु हो चुकी है मर्चुयरी मे लाश को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। बाक़ी इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।

मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया की कभी-कभी शराब पीते थे कल भी शराब पिया था। घर पर आकर सो गए, सुबह कुछ दिक्कत महसूस हुआ तो जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...69000 शिक्षक भर्ती: कोर्ट ने सरकार को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की दी छूट, लेकिन…

हरिकुमार सिंह मृतक के साथियों मे से हैं, उन्होंने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी जब से हारी है उसने तब से खाना छोड़ दिया था और शराब पी रहा था। घर में माता जी खाना लाती थी वो खाना खाते ही नहीं थे उसी से तबियत खराब हो गई और फिर पता चला की उनकी मौत हो गई। हम और उनके साथ एक दो आदमी और थे सबने साथ में शराब पी थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story