×

छग : अमित जोगी की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी

Rishi
Published on: 17 Sept 2017 4:53 PM IST
छग : अमित जोगी की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी
X

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व छत्तीसगढ़ के मरवाही से विधायक अमित जोगी की तबियत रविवार को अचानक खराब हो गई। उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह जानकारी उनकी मां डॉ. रेणु जोगी ने दी।

ये भी देखें:आखिर मर्द ही क्यों? हम महिलाएं भी कर सकती हैं पिंडदान



रेणु ने बताया, "जूनियर जोगी की हालत अब सामान्य है। दरअसल उन्हें पिछले दो तीन दिनों से तेज बुखार था, जो दवाएं लेने के बाद भी सामान्य नहीं हो रहा था। इसी कारण उन्हें रविवार सुबह मेदांता में भर्ती कराया गया।"

ये भी देखें:राजेेश खन्ना की वजह से कभी थी बदनाम, अब अपनी इस लत को एक्ट्रेस कर रही सरेआम

इस वक्त उनके साथ अजीत जोगी, डॉक्टर रेणु जोगी और पत्नी ऋचा जोगी मौजूद हैं। रेणु ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। जल्दी ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story