×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमित शाह बोले- ये जीत EVM के कारण नहीं, बल्कि बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के बीजेपी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि ये जीत EVM के कारण नहीं, बल्कि बूथ कार्यकर्ता की मेहनत से मिली है

sujeetkumar
Published on: 2 May 2017 11:53 AM IST
अमित शाह बोले- ये जीत EVM के कारण नहीं, बल्कि बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार (2 मई) को दिल्ली के नए बीजेपी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में ईवीएम के कारण नहीं, बल्कि बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हमें ये जीत मिली है।

इस जीत के बाद बीजेपी की जिम्मेदारी बड़ गई है। हमें दिल्ली में पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि हारे हुए प्रत्याशी आगे भी कार्यकर्ताओं की तरह काम करें, जीते और हारे हुए उम्मीदवारों में कोई भी भेदभाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें...MCD चुनाव में हार के बाद बोले केजरीवाल- हां हमसे गलतियां हुईं, अब करेंगे आत्मचिंतन

शाह ने कहा कहा कि जनता को अपेक्षा थी कि बस हमें कोई बोलने वाला पीएम मिल जाए, पहले मौन पीएम से परेशान थी जनता। पीएम मोदी 20 घंटे तक काम करते हैं, और अपनी टीम को भी काम करवाते हैं। पीएम मोदी चलते दौड़ते नहीं बल्कि छलांग लगाते हैं।

यह भी पढ़ें...MCD चुनाव में हार के बाद कम नहीं हो रही केजरीवाल की परेशानियां, लग सकते हैं और झटके

शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल भले ही ईवीएम की विजय बताए, लेकिन इस जीत का सच्चा कारण हमारे बूथ अध्यक्ष की मेहनत है। बहुत समय के बाद दिल्ली में बीजेपी का पूरा जोश दिखा है।

यह भी पढ़ें...MCD चुनाव : घर पर बैठकर केजरीवाल ईट बजाएं, बीजेपी नहीं मनाएगी जश्न

शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2 करोड़ महिलाओं को चूल्हा दिया, लेकिन केवल एमसीडी में जीत ही लक्ष्य नहीं है। पीएम से सभी का संवाद आसान हुआ। नए पार्षदों की काफी जिम्मेदारी है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए आपको दिल्ली को आगे बढ़ाना है। दिल्ली को मॉडल कैपिटल के रूप में पेश करना होगा। साथ ही यहां के शासन में पारदर्शिता आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें...मोदी ने दिया पार्टी वर्कर्स को MCD चुनाव में जीत का श्रेय, केजरीवाल ने दी बीजेपी को बधाई

बता दें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही और कांग्रेस तीसरे नंबर पर। बीजेपी ने इस बार सभी टिकट नए प्रत्याशियों को दिये थे।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story