×

Bihar: 'स्वार्थी गठबंधन से बिहार में फिर आएगा जंगलराज', अमित शाह ने नीतीश-लालू पर बोला जोरदार हमला

Amit Shah Rally in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोला। जेडीयू-राजद गठबंधन को उन्होंने 'स्वार्थी गठबंधन' करार देते हुए फिर से जंगलराज की वापसी का अंदेशा जताया।

aman
Written By aman
Published on: 16 Sept 2023 3:53 PM IST (Updated on: 16 Sept 2023 4:29 PM IST)
Amit Shah Rally in Bihar
X

Amit Shah Rally in Bihar (Social Media)

Amit Shah Rally in Bihar: केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार (16 सितंबर) को बिहार दौरे पर हैं। यहां झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी। बिहार की सभी 40 में से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी। शाह ने 'इंडिया गठबंधन' ( Amit Shah on INDIA ALLIANCE) पर करारा वार किया।

केंद्रीय मंत्री ने बिहार में जेडीयू और राजद के गठबंधन को 'स्वार्थी गठबंधन' बताया। शाह ने कहा, 'ये स्वार्थी लोग बिहार को एक बार फिर जंगलराज की ओर ले जाने वाले हैं। लालू जी फिर से सक्रिय हो गए हैं। नीतीश जी इन-एक्टिव (सक्रियता की कमी) हो गए हैं। इन्होंने नया गठबंधन किया है। नाम कोई भी बदले, ये वही लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) हैं, जिन्होंने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया।

माता जानकी की धरती से चुनावी आगाज

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'माता जानकी की धरती पर आए हुए सभी लोगों का स्वागत और प्रणाम। इसी भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) से देश-विदेश में पहुंचाने का काम किया।' हाल में नीतीश सरकार द्वारा हिन्दू त्योहारों पर छुट्टियों में कटौती को भी निशाने पर लिया। शाह बोले, रक्षा बंधन की छुट्टी को बिहार सरकार ने निरस्त किया। अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव आने वाला है। झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है, हमें तो पूरा विश्वास है कि बिहार और मधुबनी की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी।'

प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश ने किया ये गठबंधन

अमित शाह ने आगे कहा, कि 'तेल और पानी नीतीश और लालू का गठबंधन है। तेल पानी को मैला कर देता है। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश ने गठबंधन किया। वह गठबंधन उन्हें डुबाने वाला है।'

लालू जी ने बिहार के किसानों के लिए क्या किया?

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'लालू प्रसाद जी गरीब की बात करते हैं, मगर लालू जी ने बिहार के किसानों को क्या दिया? वहीं, पीएम मोदी ने बिहार के 86 लाख किसानों को हर साल 6,000 रुपए दिया। इसी तरह 80 लाख से अधिक लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक पूरा स्वास्थ्य खर्च मुफ्त में करने के काम सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना से किया है।'

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी की छुट्टियों पर 'फतवा'

शाह ने आगे कहा, 'यह भूमि विद्यापति (Vidyapati), कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) के अलावा पूरन मंडल जैसे वीरों की है। उन्हें शत-शत नमन। उन्होंने कहा, लालू-नीतीश की सरकार ने 'फतवा' जारी किया था कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को छुट्टी नहीं होगी। जनता ने उनकी औकात ठिकाने लगा दी। कदम पीछे खींचने पड़े।'

अमित शाह ने याद दिलाया पिछला रिकॉर्ड

अमित शाह ने कहा कि, 'जल्द ही चुनाव आने वाले हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। इसी तरह, 2019 में भी भरपूर प्यार मिला और दोबारा पीएम बनाया। भरोसा है आप लोग 2024 में भी वही सिलसिला बरक़रार रखेंगे।'

'लालू अपने बेटे को सीएम...नीतीश बनना चाहते हैं पीएम'

बीजेपी नेता ने अमित शाह ने आगे कहा, 'यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वहीं, नीतीश कुमार हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। लेकिन, नीतीश कुमार की दाल नहीं गलेगी। क्योंकि, वहां पीएम मोदी हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग 'तुष्टिकरण की राजनीति' कर बिहार में जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं।'

G-20 में नालंदा विश्वविद्यालय की रही धूम

अमित शाह ने झंझारपुर की रैली में कहा, 'जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है। हमें विश्वास है यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में G20 की बैठक हुई। G20 ने भारत के गरीब के लिए दरवाजे खोलने का काम किया। G-20 में नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) और मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) की धूम रही। चंद्रयान-3 की सफलता से देश का मान बढ़ा है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story