×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भोपाल में आदिवासी के घर भोजन करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Gagan D Mishra
Published on: 20 Aug 2017 1:47 PM IST
भोपाल में आदिवासी के घर भोजन करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
X

भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रविवार को तीन दिवसीय प्रवास का आखिरी दिन है। वह रविवार को सेवनियां गौड़ गांव में आदिवासी कमल सिंह के घर दोपहर का भोजन करेंगे। कमल के घर में शाह के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां जारी हैं।

राजधानी के करीब स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहने वाला कमल सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वह आज बहुत खुश है। उसका कहना है कि उसके घर आज अमित शाह दोपहर का भोजन करने आ रहे हैं। उनके भोजन के लिए बाटी और दाल जैसे व्यंजन बनाए जा रहे हैं।

कमल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जब से उसे अमित शाह के आने की सूचना मिली है, तब से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उसे तो लगता है कि आज उसके घर भगवान आ रहे हैं। इसके लिए घर में खास तैयारियां की गई हैं।

ज्ञात हो कि अमित शाह जिस भी राज्य के प्रवास पर जा रहे हैं, वहां एक समय का भोजन दलित या आदिवासी के घर पर कर रहे हैं। उसी क्रम में आज उनका कमल सिंह के घर भोजन का कार्यक्रम है।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story