TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने नेपाल और श्रीलंका को लेकर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल

कांग्रेस और सीपीएम ने कहा कि बिप्लब का बयान नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ बेहद अलोकतांत्रिक बयान है। उनके इस बयान की जांच होनी चाहिए।

Aditya Mishra
Published on: 15 Feb 2021 10:31 AM IST
त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने नेपाल और श्रीलंका को लेकर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल
X
बिप्लब के इस बयान के बाद विपक्षी दल सीपीएम और कांग्रेस ने बिप्लब के इस बयान को अलोकतांत्रिक करार देते हुए उनपर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब राजनीति और नीति पर अपनी टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से विवादों में पड़ गए हैं।

बिप्लब देब ने इस बार अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर टिप्पणी की है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी अगरतला में भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी की न केवल देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना है।

बिप्लब देब ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की नेपाल और श्रीलंका में भाजपा की सरकार बनाने की योजना है। बिप्लब के इस बयान से विवाद शुरू हो गया है।

Tripura CM त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने नेपाल और श्रीलंका को लेकर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल(फोटो:सोशल मीडिया)

बिप्लब कुमार ने 2018 की बातचीत का दिया हवाला

बिप्लब कुमार ने दावा किया है कि, “हम अतिथिगृह में बात कर रहे थे तब अजय जम्वाल (भाजपा के उत्तर-पूर्व जोनल सचिव) ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई।

जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल बाकी है। हमें पार्टी का विस्तार करना है। हमें श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने के लिए पार्टी का विस्तार करना है।”

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान उनके द्वारा की गई बातचीत को साझा किया।

उन्होंने कहा कि जब अमित शाह भाजपा प्रमुख थे, तब एक बैठक के दौरान भारत में सभी राज्यों में पार्टी की जीत के बाद “विदेशी विस्तार” के बारे में बातचीत की। बिप्लब देब ने 2018 की बातचीत के आधार पर इस तरह का दावा करने की बात कही है।

Tripura CM त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने नेपाल और श्रीलंका को लेकर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल(फोटो:सोशल मीडिया)

विपक्षी दलों ने बोला जोरदार हमला

बिप्लब के इस बयान के बाद विपक्षी दल सीपीएम और कांग्रेस ने बिप्लब के इस बयान को अलोकतांत्रिक करार देते हुए उनपर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

कांग्रेस और सीपीएम ने कहा कि बिप्लब का बयान नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ बेहद अलोकतांत्रिक बयान है।

उनके इस बयान की जांच होनी चाहिए। जिसमें उन्होंने अमित शाह के इन देशों की सत्ता हासिल की योजना का दावा किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story