TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP Mission 2024: अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को बताया BJP की जीत का कारण, बोले- कांग्रेस कभी नहीं समझ पाएगी वो हारे क्यों?

Lok Sabha polls 2024: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी की जीत का कारण बताया। उन्होंने दावा किया कि, 'मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।'

aman
Report aman
Published on: 14 Dec 2023 8:56 PM IST (Updated on: 14 Dec 2023 9:16 PM IST)
BJP Mission 2024
X

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह (Social Media) 

Amit Shah on BJP Mission 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत से खासे खुश नजर आए। उन्होंने बीजेपी की जीत का एक ही कारण बताया, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अमित शाह ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि, विधानसभा चुनाव में जीत के पहले से 'फाइनल' (लोकसभा 2024) जीतने का रास्ता आसान था। उन्होंने दावा किया कि, 'मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।'

दरअसल, ये बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खबरिया चैनल 'आज तक' के कार्यक्रम में कही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। पत्रकार के 'जीत की गारंटी' से जुड़े सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, 'शायद ही किसी नेता में ये तीन खूबियां देखने को मिलें। जो युगदृष्टा हो, बहुत अधिक परिश्रमी हो और सार्वजनिक सुचिता को ऊंचाइयों पर ले जा सके। ये सभी विशेषताएं पीएम मोदी में है। अमित शाह ने एक राज खोला। कहा कि, 'बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी।'

कांग्रेस कभी नहीं समझ पाएगी वो क्यों हार गए?

अमित शाह ने खास कार्यक्रम में ये भी दावा किया कि, 'विधानसभा चुनाव में जीत के पहले 'फाइनल' (2024 लोकसभा चुनाव) जीतने का रास्ता आसान था। उन्होंने कहा, मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं समझ पाएगी कि वो क्यों हार गए?

'लाभार्थियों की नई फौज, हमारी जीत का बड़ा कारण'

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने 10 साल में 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया। वहीं, 60 करोड़ लोगों को मोदी ने मूलभूत बेसिक सुविधाएं दी। चाहे वह आवास देना हो, शौचालय की बात हो, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली, मुफ्त अनाज, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर आदि-आदि हो। अमित शाह ने कहा, इन सभी योजनाओं का लाभ पाने वाले अधिकतर इन तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के हैं। क्योंकि, इन तीनों राज्यों को 'बीमारू' राज्य माना जाता था। मगर, आज यहां लगातार विकास हुआ है। गृहमंत्री बोले, लाभार्थियों की नई फौज हमारी जीत का बड़ा कारण है।'

नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ये बोले

हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया। इन्हें चुनते समय भाजपा ने ने किन बातों का खास ख्याल रखा? इसके जवाब में मिट शाह ने कहा, 'हमारा सबसे कद्दावर नेता सबसे 'अदना कार्यकर्ता' होता है। उन्होंने कहा, तीनों ही राज्यों में जो मुख्यमंत्री चुने गए हैं, वो हमारे अच्छे कार्यकर्ता हैं। कभी मैं भी कार्यकर्ता था। बूथ का अध्यक्ष हुआ करता था। पार्टी समग्र रूप से कई पैरामीटर पर नेतृत्व का चयन करती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ऐसे बल्लेबाजों (MLA) को कप्तान (मुख्यमंत्री) बनाया गया है जिन्होंने पहले कभी कप्तानी नहीं की थी।'

कैसे पता ये इतना बड़ा राज्य चला पाएंगे?

शाह से जब ये पूछा गया कि, कैसे पता कि ये इतना बड़ा राज्य चला पाएंगे? इस पर अमित शाह ने कहा कि, 'जब बीजेपी आलाकमान ने नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया था, तब मोदी सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़े थे, विधायक तो छोड़ दें। तब उन्हें संपन्न स्टेट का मुखिया बनाया गया।'

'लोगों की श्रद्धा मोदी के प्रति है'

अमित शाह ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी का देश ही नहीं बल्कि दुनिया में कोई सानी नहीं है। उनके नेतृत्व में भाजपा अगला चुनाव लड़ने जा रही है। अमित शाह बोले, कि मोदी की सिर्फ लोकप्रियता नहीं है, बल्कि लोगों की मोदी के प्रति श्रद्धा है। ये शख्स देश को महान बना पाएगा। लोकप्रियता इधर-उधर होती रहती है लेकिन श्रद्धा नहीं।'

मोदी ने कभी वोट बैंक की परवाह नहीं की

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, 'मोदी ने अपने लिए कुछ नहीं किया। अपने दल के लिए कुछ नहीं किया। जो किया सिर्फ देश के लिए किया। कठोर फैसलों पर कार्यकर्ता कहते थे कि वोट बैंक कट रहा है, लेकिन देश के अंदर परिवर्तन के लिए जब ये फैसले जरूरी होते हैं तो मोदी ने वोट बैंक की भी परवाह नहीं की।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story