TRENDING TAGS :
अमित शाह बोले- सिर्फ BJP ही बना सकती है स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का तेलंगाना
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार (24 मई) को अपनी तेलंगाना यात्रा के अंतिम दिन रजाकारों द्वारा मारे गए लोगों के गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें, कि 'रजाकार' एक निजी सेना थी, जो पूर्व हैदराबाद राज्य के निजाम के लिए लड़ रही थी।
शाह ने कहा, कि सिर्फ उनकी पार्टी ही स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का तेलंगाना बना सकती है, जिन्होंने 'रजाकारों' के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। नलगोंडा जिले के गुंडरामपल्ली गांव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि सिर्फ 'बीजेपी सरकार ही राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सपनों को साकार कर सकती है।'
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास संभव
अमित शाह ने गांव वालों से कहा, 'क्या आपने ऐसा तेलंगाना पाया, जो गरीबी से मुक्त हो और समृद्ध हो। सिर्फ बीजेपी ऐसा तेलंगाना पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना सकती है।' शाह ने शहीदों और कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस गांव में 160 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। बोले, 'मैंने अभी एक फोटो प्रदर्शनी देखी है, जो हमारी माताओं, बहनों और बच्चों पर हुए अत्याचार को दिखाती है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
पटेल की वजह से बना भारत का हिस्सा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि 'जब देश स्वतंत्रता का जश्न मना रहा था, तो ये अत्याचार तेलंगाना और मौजूदा महाराष्ट्र व कर्नाटक के कुछ भागों में किए जा रहे थे। तेलंगाना के लोगों के संघर्ष और सरदार बल्लभभाई पटेल के दृढ़ संकल्प की वजह से तेलंगाना भारत का हिस्सा बना।'
कांग्रेस-टीआरएस की आलोचना
अमित शाह ने कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की आलोचना की। बोले, उनके दौरे का मकसद हर गांव और हर बूथ को मजबूत बनाना है, ताकि तेलंगाना बीजेपी का एक मजबूत गढ़ बन सके। उन्होंने सार्वजनिक सभाओं में बूथ स्तर के तीन नेताओं, मंडल, जिला व राज्य बीजेपी अध्यक्षों का सार्वजनिक सभाओं में लोगों से परिचय कराया।