×

Amit Shah: अच्छी चाल के लिए समझौता नहीं, तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद शतरंज खेलते दिखे अमित शाह, दी ये सीख

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री की यह तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 9 Dec 2023 4:54 PM IST
Amit Shah
X

Amit Shah  (photo: social media )

Amit Shah News: तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा का हर नेता काफी उत्साहित दिख रहा है। इस जीत के साथ ही भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत पाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो शायद यही सीख दे रहे हैं कि अच्छी चाल के लिए समझौता न करें।

दी यह सीख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वह दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ ही लिखा कि एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

गृह मंत्री की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। किसी यूजर ने उन्हें चाणक्य बताया तो किसी ने गेम चेंजर बताया।

पांच में से तीन राज्य भाजपा के पाले

गौरतलब है कि देश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पांच महीने पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हिंदी पट्टी में भाजपा को जबर्दस्त जीत मिली है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने विपक्षियों के सपने चूर कर दिए हैं। भाजपा ने पांच राज्यों में से तीन में स्पष्ट बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही यह बता दिया है कि जनता के मन में कौन है। इस नतीजों ने विपक्ष की रणनीति व एका को तार-तार कर दिया है, तो वहीं इस जीत ने भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नई ऊर्जा से भर दिया है।

जानें प्रदेशों का हाल

मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखते हुए भाजपा ने विधानसभा की 230 सीटों में से दो तिहाई से अधिक 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है। राजस्थान में भाजपा को विधानसभा की 200 सीटों में से 115 सीटें मिलीं तो वहीं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में भाजपा को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस के लिए राहत की खबर दक्षिण के तेलंगाना से आई, जहां उसने बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस को यहां 119 में 64 सीटें मिलीं। उधर, पीएम मोदी की सियासी धुन से बंधे मतदाताओं ने देश में भाजपा के सीधे शासन वाले राज्यों की संख्या 9 से बढ़ाकर 11 कर दी है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story