TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बजट के बाद जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कल जब पीयूष गोयल जी देश का बजट पेश कर रहे थे, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कल पेश किए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा से 12 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है।

Dharmendra kumar
Published on: 2 Feb 2019 1:22 PM IST
बजट के बाद जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं: अमित शाह
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। राजधानी देहरादून में बीजेपी अध्यक्ष त्रिशक्ति सम्मेलन को सम्बोधित कर रहें है।

अमित शाह ने त्रिशक्ति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव जीतती है, बीजेपी का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल चुनाव को भी प्रचंड विजय में बदलने की ताकत रखता है।

यह भी पढ़ें.....आईआईटी हैदराबाद में जुलाई सत्र से शुरू होगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई, ये है डिटेल

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश भर की ज्यादातर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार तय होते हैं। लेकिन भाजपा एक गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनाती है। ये हमारी पार्टी की विशेषता है।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत जी की सरकार हैं, ये दोनों सरकारों ने फास्ट ट्रैक पर उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें.....IIT अहमदाबाद से पीजी कोर्स करने के लिए करें आवेदन

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बेहद कठिन यात्रा है। प्रधानमंत्री जी ने यहां के लिए ऑल वेदर रोड का तोहफा देकर यात्रा को हर मौसम के लिए सुगम बनाने का प्रयास किया है।

अमित शाह ने कहा कि कल जब पीयूष गोयल जी देश का बजट पेश कर रहे थे, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कल पेश किए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा से 12 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें.....2019 चुनाव अहम, क्योंकि पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु,केरल,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश जीतना है: अमित शाह

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार देश को सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार ने दिया है। 5 लाख तक की जिनकी वार्षिक आय है, मोदीजी की सरकार ने उस सभी को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है। मध्यम वर्ग के लिए इससे बड़ी राहत नहीं हो सकती।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story