TRENDING TAGS :
बीजेपी के शाह पहुंचे राज्यसभा, स्मृति ईरानी ने संस्कृत में ली शपथ
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार सुबह राज्यसभा सांसदों के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शाह और स्मृति ईरानी को राज्यसभा सांसद की शपथ दिलाई। ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली।
यह भी पढ़ें...यूपी विधानपरिषद् की 4 सीटों के लिए 5 मंत्री दावेदार, एक की हो सकती है छुट्टी
बता दें कि ये दोनों ही इस महीने की शुरुआत में गुजरात से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए थे। दोनों नेताओं को 46-46 वोट मिले थे। इस चुनाव में विवादों के बीज कांग्रेस नेता अहमद पटेल को भी तीसरी सीट से जीत हासिल हुई थी। सुषमा, उमा हर्षवर्धन ने भी संस्कृत में ली थी शपथ...
यह भी पढ़ें...अमित शाह ने दाल-बाटी तो खा ली, पर घर में शौचालय था ही नहीं!
दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुनी गयीं स्मृति ईरानी बीजेपी की चौथी ऐसी नेता है जिन्होंने संसद में संस्कृत में शपथ ली है। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सुषमा स्वराज, उमा भारती और हर्षवर्धन ने भी संस्कृत में शपथ ली थी।
संसद के अलावा यूपी में इस साल हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी के 12 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली थी। इनमें संजय शर्मा, अनुपमा जयसवाल, सतीश द्वेदी , चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पवन केडिया, धनंजय कनौजिया, आनंद स्वरूप शुक्ला, सुनील वर्मा, महेंद्र सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, नीरज वोरा और शशांक त्रिवेदी शामिल थे।