×

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की अचानक तबीयत बिगड़ी, हुई एंजियोप्लास्टी

Amitabh Bachchan: अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है।

Jugul Kishor
Published on: 15 March 2024 1:56 PM IST (Updated on: 15 March 2024 3:12 PM IST)
Amitabh Bachchan
X

Amitabh Bachchan (Social Media)

Amitabh Bachchan: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Hospitalized) की आज यानि शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हे आनन-फानन में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की गई है। अभिनेता अमिताभ बच्चन की उम्र 81 साल है।

अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर अभी नहीं आया कोई अपडेट

अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी होने की खबरें मीडिया में चल रही हैं। हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी होने की खबर पर उनकी टीम या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा कोकिलाबेन अस्पताल की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।

Amitabh Bachchan ने जताया आभार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज यानि शुक्रवार (15 मार्च) को सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा आपका हमेशा आभार रहेगा। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि एंजियोप्लास्टी होने के बाद उन्होने अपने शुभ चिंतकों को धन्यवाद बोला है।

कई बार घायल हो चुके हैं Amitabh Bachchan

बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार चोटिल हो चुके हैं। साल 2022 में कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग करते समय भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चोटिल हो गए थे। उनके पैर की नस एक मैटल के टुकड़े से कट गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। साल 2020 में बिग बी कोविड से संक्रमित हो गए थे। साल 2022 में वे दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद वे दो महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट थे। कुली फिल्म का किस्सा तो सभी जानते हैं। फिल्म की सेट पर एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट् पुनीत इस्सर ने उन्हें पेट में जोरदार मुक्का मार दिया था। इसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story