×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किसानों का कर्ज: फिर भूल गए दौलतपुर के किसानों को सदी के महानायक

किसानों के प्रति सदी के महानयक अमिताभ बच्चन का लगाव किसी से छिपा नहीं है।एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने किसानों को याद करते हुए प्रदेश के किसानों का चार करोड़ का कर्ज अदा कर दिया। लेकिन इस बार वे दौलतपुर के किसानों को फिर भूल गए।अमिताभ ने प्रदेश के 32 जिलों के 1398 किसानों का चार करोड़ कर्ज चुकता कर दिया, लेकिन दौलतपुर और बाराबंकी के एक भी किसान का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया। अमिताभ के इस कदम से यहां के किसान हतप्रभ हैं।

Anoop Ojha
Published on: 22 Nov 2018 7:40 PM IST
किसानों का कर्ज: फिर भूल गए दौलतपुर के किसानों को सदी के महानायक
X

बाराबंकी: किसानों के प्रति सदी के महानयक अमिताभ बच्चन का लगाव किसी से छिपा नहीं है।एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने किसानों को याद करते हुए प्रदेश के किसानों का चार करोड़ का कर्ज अदा कर दिया। लेकिन इस बार वे दौलतपुर के किसानों को फिर भूल गए।अमिताभ ने प्रदेश के 32 जिलों के 1398 किसानों का चार करोड़ कर्ज चुकता कर दिया, लेकिन दौलतपुर और बाराबंकी के एक भी किसान का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया। अमिताभ के इस कदम से यहां के किसान हतप्रभ हैं।

यह भी पढ़ें .......कांग्रेस नेताओं को ट्विटर पर फॉलो कर अमिताभ बच्चन फिर राजनीतिक चर्चा में

दौलत पुर वही गांव है जहां के किसान बनने के बाद अमिताभ् बच्चन को विवादों का सामना करना पड़ा था और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़े थे।

यह भी पढ़ें .......महिलाएं दुनिया पर छा रहीं हैं : अमिताभ बच्चन

दौलत पुर के इसी गांव में अपनी साख बचाने के लिए उन्होंने दस वर्ष पहले अपनी पुत्र बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से महाविद्यालय की आधारशिला रखा था। लेकिन वह अभी भी वह जस का तस पड़ा है।

यह भी पढ़ें .......अमिताभ बच्चन- सेहत पहले से बेहतर, जल्द ही वापस एक्शन में आएंगे

दरअसल जिले की फतेहपुर तहसील के दौलतपुर गांव में दो बीघे से अधिक जमीन अमिताभ बच्चन पुत्र श्री हरिवंश राय बच्चन 17 क्लाइयू रोड इलाहाबाद के नाम 11 जनवरी 1983 से राजस्व अभिलेखों में दर्शाते हुए सन 2000 में महाराष्ट्र के पुणे में 24 एकड़ कृषि योग्य भूमि खरीदी गई थी।

यह भी पढ़ें .......बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है इस बात से काफी डर

महाराष्ट्र के कानून के मुताबिक वहां कृषि योग्य जमीन कोई किसान ही खरीद सकता है। अमिताभ द्वारा 2006 में पेश की गई खतौनी की जांच आने पर फतेहपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। तत्कालीन जिलाधिकारी आशीष गोयल ने अमिताभ के किसान होने के दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें .......75वें जन्मदिन देखिए अमिताभ बच्चन की RARE PHOTOS

इस बीच इस पूरे मामले में ज्यादा फजीहत होता देख अमिताभ बच्चन ने हाईकोर्ट में जमीन पर दावा छोड़ने का शपथ पत्र दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने उन्हें माफ कर दिया था।उसके बाद जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय में अपील की। वहां पर भी उन्हें राहत मिल गई।

जब इतना सब कुछ हो गया तो अमिताभ बच्चन ने एक गैर विवादित जमीन खरीदकर दौलतपुर में ऐश्वर्या राय बच्चन महाविद्यालय का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें .......अमिताभ बच्चन के कॉपीराइट नोटिस पर कुमार विश्वास बोले- अब तक 32 रुपए कमाए, लौटा देंगे

गौरतलब हो कि उस समय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, चन्द्र बाबू नायडू, अमर सिंह, जयाप्रदा, समेत अनेक हस्तियों की मौजूदगी में बच्चन परिवार ने दौलतपुर को अपना गांव माना था और यहां के लोगों को सहयोग का वादा किया था।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story