×

बिग बी ने ट्वीट कर कही ऐसी बात, घर के बाहर होने लगा प्रदर्शन

मुंबई मेट्रो के समर्थन में सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था। बिग बी के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोग नाराजगी जताने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 12 May 2023 9:20 PM IST (Updated on: 12 May 2023 9:25 PM IST)
बिग बी ने ट्वीट कर कही ऐसी बात, घर के बाहर होने लगा प्रदर्शन
X

मुंबई: मुंबई मेट्रो के समर्थन में सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था। बिग बी के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोग नाराजगी जताने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिग बी के घर के प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सामने आई तस्वीरों में लोग हाथ में स्लोगन लेकर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिग बी ने ट्वीट में ऐसा क्या लिख दिया जिससे लोग नाराज हो गए। जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें...केबीसी के सेट पर अमिताभ ने ज़िन्दगी से जुड़े राज़ खोले, कोलकाता में करते थे नौकरी



ये है मामला

प्रदर्शनकारियों का कहना है, अमिताभ की सिक्योरिटी की तरफ से सवाल किया गया था कि आप क्या कर रहे हैं और क्या आपके पास परमिशन है।

मैंने कहा कि यह मेरा मौलिक अधिकार है कि मैं एक बैनर के साथ सड़क पर खड़ा हो सकता हूं ताकि आमिताभ के ट्वीट का जवाब दे सकूं। अमिताभ ने कहा कि गार्डन में पेड़ लगाने चाहिए लेकिन विडंबना यह है कि गार्डन जगंल नहीं बनाते हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए मुंबई मेट्रो की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- ये प्रदूषण का समाधान है. मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना।

वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है।" बिग बी ने आगे लिखा, "प्रदूषण का समाधान. अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं। क्या आपने लगाए हैं?"



ये भी पढ़ें...अब अमिताभ बच्चन भी चलायेंगे धूम-धूम वाली रेसर कार और बाईक

मुंबई मेट्रो के ऑफिशियल अकाउंट से बिग बी को रिप्लाई भी आया, "श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबईवासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।"

पेड़ों को काटे जाने से खफा है लोग

बताते चले कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रोटेस् में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी शामिल हुई थीं।

उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को बेतुका बताया था। लोगों ने भी टि्वटर पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें...आनंद महिंद्रा ने ‘बिग बी’ नाम को लेकर अमिताभ बच्चन से किया TWITTER पर मजाक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story