TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी या ममता, 'अभिव्यक्ति की आजादी' के नाम पर Amitabh Bachchan का कौन था निशाना! BJP ने TMC को घेरा

Amitabh Bachchan ने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर अपने विचार रखे। जिस पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं।

aman
Written By aman
Published on: 16 Dec 2022 3:48 PM IST
amitabh bachchan statement on freedom of speech and expression in west bengal bjp attacks on mamata banerjee
X

अमिताभ बच्चन (Social Media)

Amitabh Bachchan Speech in West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2022 Kolkata International Film Festival) का आगाज गुरुवार को हुआ। फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर 'महानायक' अमिताभ बच्चन द्वारा 'आजादी और अभिव्यक्ति' को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में है। अमिताभ बच्चन के बयान को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमलावर हो गई है। बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जिस पर महुआ मोइत्रा ने पलटवार किया। देखते ही देखते दोनों की तू-तू..मैं-मैं हो गई।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच से अपनी बात रखी। उन्होंने ब्रिटिश सेंसरशिप (British Censorship), उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी तथा पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता (communalism) और सामाजिक एकता पर विस्तार से अपनी बातें रखी। बच्चन ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि मंच पर मौजूद मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी 'नागरिक स्वतंत्रता' और 'अभिव्यक्ति की आजादी' (Freedom of Expression) पर सवाल उठाए जा रहे हैं।' हालांकि, अमिताभ के इस बयान पर सोशल मीडिया में भी कोहराम मचा है। कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में बातें कर रहा है।

'यह उस अत्याचारी को आईना दिखाने जैसा'

'महानायक' के इस बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) हमलावर हो गई। बीजेपी आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के सहप्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा, 'अमिताभ बच्चन के शब्द इससे ज्यादा भविष्यसूचक नहीं हो सकते थे। क्योंकि, वे कोलकाता में ममता बनर्जी के मंच पर बोलने गए। यह उस अत्याचारी को आईना दिखाने जैसा है, जिसकी निगरानी में भारत ने चुनाव के बाद की सबसे खूनी हिंसा देखी। ममता बनर्जी ने बंगाल की छवि खराब की है।'

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष- बिग बी सही हैं

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने अमिताभ बच्चन के बयान पर कहा, 'वो बिल्कुल सही हैं। पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र और 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' नहीं है। पश्चिम बंगाल ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद सबसे भीषण हिंसा देखी। ऐसी बात कहने के लिए हिम्मत चाहिए।'


क्या कहा था अमिताभ बच्चन ने?

अमिताभ बच्चन ने फिल्म समारोह में अपने संबोधन में कहा, 'शुरुआती समय से अब तक के फिल्मों के कंटेंट में बड़ा बदलाव आया है। अब कई अलग तरह के विषय हैं। पौराणिक फिल्मों से लेकर 'आर्ट हाउस', एंग्री यंग मैन तथा 'काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद' और मोरल पुलिसिंग में डूबे इतिहास के वर्तमान ब्रांड जैसे कई सब्जेक्ट हैं। इन सभी विषयों पर दर्शक सिंगल स्क्रीन (single screen) और ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से राजनीति व सामाजिक मुद्दों पर विचार रखते रहे हैं। बच्चन ने ये भी कहा, 'हम दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकते। लेना भी नहीं चाहिए। दर्शकों के पास हर तरह का कंटेंट होता है। वे इसे कहां देखना चाहते हैं, ये उनकी मर्जी। सदी के महानायक ने ये बातें उस समय कही जब एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर चौतरफा विवाद चल रहा है। बता दें, अमिताभ बच्चन जब ये बातें बोल रहे थे तब कार्यक्रम में शाहरुख खान भी मौजूद थे। फिल्म फेस्टिवल में जया बच्चन भी मौजूद थीं।

मालवीय से भिड़ीं महुआ मोइत्रा

अमिताभ बच्चन के इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेपी नेता अमित मालवीय ट्विटर पर भिड़ गए। अमिल मालवीय ने पूछा, कि 'ममता बनर्जी ने बंगाल के बेटे सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इस फिल्म फेस्टिवल में नहीं बुलाया है। इस बात पर पलटवार करते हुए महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा कि, 'अमिताभ बच्चन बंगाल के जमाई हैं।' उन्होंने लिखा, 'बीजेपी आईक्यू सिंगल डिजिट वाले ट्रोल इन चीफ को हायर करती। बच्चन जी बंगाल के जमाई हैं। वे जानते हैं कि उनके दूसरे घर की मिट्टी आजादी और बहादुरों की भूमि है। उन्होंने भाजपा का बहिष्कार और प्रतिबंध की निंदा करने के लिए KIFF का मंच चुना।'

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

28 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। अपने संबोधन में सीएम ममता ने अमिताभ बच्चन को भारत की आन-बान-शान बताया। ममता बनर्जी ने अपने भाषण में अमिताभ बच्चन को 'भारत रत्न' कहा। वो बोलीं, मेरी नजर में अमिताभ बच्चन भारत रत्न हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story