×

MP Amritpal Singh: अमृतपाल आज लेगा सांसद पद की शपथ, कोर्ट से 10 शर्तों पर मिली चार दिन की पैरोल

MP Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत जेल में बंद है। जेल में रहते हुए ही उसने खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत कर सांसद बना।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 July 2024 9:05 AM IST
Amritpal singh take oath
X

Amritpal singh take oath   (photo: social media )

MP Amritpal Singh: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह शुक्रवार को बतौर सांसद के रूप में शपथ लेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में अमृतपाल ने पंजाब के खडूर साहिब सीट से जीत दर्ज की थी। अमृत पाल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनआईए) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उसको सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए 10 शर्तों पर कोर्ट से पैरोल दी गई है।

जानें क्या हैं वे शर्तें

जिला मजिस्ट्रेट अमृतसर ने 10 शर्तों के लिए असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन शर्तों में मुख्य रूप से जो बिंदु शामिल किए गए हैं, इनमें अमृतपाल शपथ ग्रहण करते समय कोई देश विरोधी शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी धर्म, विशेष समुदाय या देश की अखंडता को प्रभावित करने वाली कोई बात नहीं करेंगे। अमृतपाल पैरोल पर पंजाब का दौरा नहीं करेंगे और परिवार व वकील के अलावा वे किसी अन्य से मुलाकात नहीं करेंगे। अमृतपाल को लोकसभा सचिव की ओर तय की जगह पर ही ठहराना होगा। अमृतसर रूरल एसएसपी के नेतृत्व में अमृतपाल के शपथ समारोह के लिए सुरक्षा टीम गठित की गई है।

घर नहीं आ पाएगा

डिब्रूगढ़ जेल से बाहर निकलने से लेकर दोबारा जेल आकर हाजिरी दर्ज कराने तक के लिए अमृतपाल को कोर्ट ने चार दिन की पैरोल दी गई है। वे दिल्ली छोड़कर किसी भी अन्य राज्य नहीं जा सकते। पंजाब बंदी (हिरासत की स्थिति) आदेश, 1981 की धारा 2 (सी) के तहत परिभाषित अमृतपाल को इस दौरान दिल्ली में ही रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी जाएगी।

वीडियो बनाने की अनुमति नहीं

अमृतपाल या उसके किसी भी रिश्तेदार को उनका वीडियो बनाने या बयान का वीडियो बनाने और उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अमृतपाल की दिल्ली में स्थानीय यात्रा सहित यात्रा और बोर्डिंग/आवास पर किए गए खर्च को डीजीपी पंजाब के पास उपलब्ध विभागीय बजट से वसूला जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story