×

अमृतसर गोल्डन टेंपल में आत्महत्या, 25 साल की युवती सांतवी मंजिल से कूदी

Amritsar Golden Temple: अमृतसर गोल्डन टेंपल से एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है।

Sonali kesarwani
Published on: 7 Nov 2024 3:20 PM IST
Amritsar Golden Temple
X

Amritsar Golden Temple

Amritsar Golden Temple: अमृतसर के गोल्डन टेंपल से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहाँ एक लड़की ने गुरुद्वारा बाबा अटल राय की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे परिसर में दहशत मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवती का शव बरामद किया। फिलहाल को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवती अकेले ही स्वर्ण मंदिर पहुंची थी। और अब उसके सुसाइड की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने क्या कहा

इस पूरे हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने आई थी। यह घटना आज सुबह की ही है। जहाँ युवती सुबह 9.30 बजे वह गुरुद्वारा अटल राय साहिब की 7वीं मंजिल पर चढ़ गई और वहां से छलांग लगा दी। सांतवी मंजिल से युवती सर के बल गिरी थी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने बताया कि युवती का शव सिवि अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक़ युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।

पहले भी हुई परिसर में आत्महत्या की कोशिश

यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब गोल्डन टेंपल परिसर में किसी ने आत्महत्या की हो। इससे पहले 20 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सरोवर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसे सेवादारों ने बचा लिया था। 22 सितम्बर को गोल्डन टेंपल के बाहर एक युवक ने हाईकोर्ट के जज के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीन कर खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद मामले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर संज्ञान लिया था। बता दें कि स्वर्ण मंदिर में जस्टिस एनएस शेखावत की सुरक्षा चूक में को हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया था। मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने न्यायाधीश की आवाजाही की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के बजाय तटस्थ पुलिस बल के अधिकारियों को तैनात करने का आदेश दिया था।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story