×

Amritsar Temple Attack: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला, सीएम भगवंत मान बोले- राज्य को अस्थिर करने की हो रही साजिश,

Amritsar Temple Attack: पंजाब में हुए हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य को अस्थिर करने की साजिशें लगातार जारी हैं। ड्रग्स का फैलाव भी इसी का हिस्सा है, और समय-समय पर ऐसी कोशिशें होती रहती हैं ताकि पंजाब में अशांति फैलाई जा सके।

Newstrack          -         Network
Published on: 15 March 2025 2:20 PM IST
bhagwant mann
X
bhagwant mann

Bhagwant Mann News: पंजाब के अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले और राज्य की कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब को अस्थिर करने की बार-बार कोशिशें की जा रही हैं। यह सिर्फ एक बार नहीं हुआ, बल्कि समय-समय पर ऐसी साजिशें होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स, गैंगस्टर गतिविधियां और फिरौतियां भी पंजाब को अशांत करने की गहरी साजिश का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमन-शांति बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और गैर-सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मोगा में शिवसेना नेता की हत्या का जिक्र करते हुए बताया कि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पंजाब पुलिस को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस किया जा रहा है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने ड्रोन के जरिए हथियार और नशे की तस्करी पर भी बात की और दावा किया कि सरकार की सख्ती के चलते 70% ड्रोन गतिविधियां कम हो चुकी हैं। अब पंजाब में ऐसे ड्रोन रिसीव करने वाला कोई नहीं बचा है, जिससे पाकिस्तान की साजिशें नाकाम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि पंजाब अशांत रहे, लेकिन सरकार और जनता के सहयोग से हम भाईचारे और शांति को बनाए रखेंगे।

CCTV फुटेज आया सामने

अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दो युवक बाइक पर मंदिर के पास आते दिखे, जिनमें से एक ने मंदिर पर ग्रेनेड फेंका और फिर दोनों फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story