TRENDING TAGS :
AMU: आतंकी के लिए शोक सभा करने के आरोप में दो स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अलीगढ़: आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मन्नान बशीर वानी के एनकाउंटर के बाद से उसकी मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है। कश्मीर के अंदर एक खास गुट तेजी के साथ सक्रिय हो गया है जो उसे हीरो की तरह पेश करना चाहता है। इसी कड़ी में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इन पर आरोप है कि ये दोनों छात्र आंतकी मन्नान बशीर वानी के जनाजे की नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे। मामले के सामने आने के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन दोनों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। वहीं 4 छात्रों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है।
ये है पूरा मामला
जम्मू और कश्मीर के दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद मामले की जानकारी देने के लिए अलीगढ़ के एसएसपी आगे आये। उन्होंने बताया कि आतंकी मन्नान की डेथ के बाद ऐसी सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ छात्र जबरन जनाजे की नमाज पढ़ने को कोशिश कर रहे थे। उन्होंने देश विरोधी नारे भी लगाये। इसकी विडियो फुटेज भी प्राप्त हो गई है।
विडियो में नारेबाजी कर रहे दो छात्रों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। बाकि लोगों की पहचान भी विडियो फ़ुटेज के जरिये की जा रही है। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।
बताते चले कि मारा गया आतंकी मन्नान वानी एएमयू में शोध का छात्र था। उसने आधी अधूरी पढ़ाई करने के बाद आतंक का रास्ता अपना लिया। इसके लिए उसने आतंकी संगठन हिज्बुल में जाकर वहां पर आतंक की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह संगठन के अंदर सक्रिय हो गया। उसे बहुत जल्द ही शीर्ष कमांडर भी बना दिया गया। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में बुधवार को मन्नान सहित तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
एएमयू ने पहले ही दिखाया था बाहर का रास्ता
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने बताया कि मन्नान वानी के आंतकी की राह पर चलने के बारे में जब कालेज को जानकारी मिली तो उसी वक्त उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कालेज से निकाल दिया गया था। उसके बाद से उसने कालेज आना भी बंद कर दिया था। उससे कालेज का कोई ताल्लुक नहीं था।
4 छात्रों को भेजा नोटिस
दो छात्रों को सस्पेंड करने के अतिरिक्त चार छात्रों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया गया है। इन चार छात्रों पर सस्पेंड किए गए छात्रों के समर्थन में नारेबाजी करने का कालेज का माहौल बिगाड़ने का आरोप है। कालेज प्रशासन इन सभी छात्रों का शैक्षणिक दस्तावेजों को निकलवा रहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें...आतंकी ग्रुप्स के निशाने पर पढ़े-लिखे युवक, देश में चला रहे ‘ऑपरेशन स्टूडेंट’