×

Milk Price Hike: अमूल का महंगा हो गया दूध और दही, जानिए किस दूध के पैकेट में कितने बढ़े दाम, नई कीमतें हो गईं लागू

Milk Price Hike: जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

Viren Singh
Published on: 3 Jun 2024 10:49 AM IST
Milk Price Hike
X

Milk Price Hike (सोशल मीडिया) 

Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लोगों महंगाई का डोज मिला है। यह डोज दूध को लेकर मिला है। अमूल इंडिया ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दूध के दामों में वृद्धि पूरे देश भर में की गई है। अमूल इंडिया ने सोमवार को अपने दूध के पैकेट में 2 से 3 रुपए का इजाफा किया है, जिसके बाद अब लोगों को अमूल का दूध पहले की तुलना में महंगे दामों में खरीदान होगा। यानी अमूल ग्राहकों को अमूल गोल्ड दूध और अमूल शक्ति दूध के आधा और एक लीटर पैकेट के लिए अब 2 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इससे पहले कंपनी अपने दूध के दाम बीते साल फरवरी महीने में बढ़ाए थे।

15 महीन बाद फिर बढ़ा अमूल का दाम

अमूल इंडिया का संचालन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। देशभर के सभी बाजारों में अमूल दूध पाउच की कीमत दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। दाम के इजाफे पर जीसीएमएमएफ के प्रबंधन निदेशक जयन मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह वृद्धि जरूरी है। पिछली बार जीसीएणएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी। यह वृद्धि करीब 15 महीने बाद आई है।

ये हैं अमूल दूध की नई कीमतें

अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें भारत में सोमवार से लागू हो गई हैं। नई दरें सोमवार से देश भर में लागू हो गई हैं। अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो गई है। अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये पर पहुंच गया है। अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 73 रुपये हो गई है। इसके अलावा बाजार में कंपनी का दही भी आता है। अमूल दही की भी कीतमों में इजाफा हुआ है।

बढ दाम से प्रोत्साहित होंगे दुग्ध उत्पाद

जीसीएमएमएफ के मुताबिक, अमूल एक नीति के रूप में दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये में से करीब 80 पैसे उत्पादकों को देता है। कीमत में संशोधन से हमारे दुग्ध उत्पादों को लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें और दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम

अमूल इंडिया भारत की सबसे बड़ी दूध व्यवसाय कंपनी है। ऐसे में अगर अमूल इंडिया अपने दूध की कीमतों में वृद्धि करती है तो अन्य दूध उत्पादन में लगीं कंपनियां भी करती हैं। अब माना जा रहा है कि मदर डेयरी समेत अन्य कंपनियां भी शीघ्र ही ऐसा करेंगी। दरअसल, गर्मी में गाय-भैंस कम दूध देना शुरू कर देती हैं, उत्पादन में गिरावट आ जाती है और मांग उतनी ही बनी रहती है, इसलिए दूध कंपनियां दूध पैकेटों के दामों में वृद्धि करती हैं।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story