×

आनंदी बेन पटेल ने ली MP के राज्यपाल पद की शपथ, गणमान्य लोग रहे मौजूद

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2018 10:40 AM IST
आनंदी बेन पटेल ने ली MP के राज्यपाल पद की शपथ, गणमान्य लोग रहे मौजूद
X
आनंदी बेन पटेल ने ली MP के राज्यपाल पद की शपथ, गणमान्य लोग रहे मौजूद

भोपाल: मध्य प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मंगलवार (23 जनवरी) को राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने शपथ दिलाई। गुजरात की पूर्व सीएम पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रिपरिषद के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

राज्यपाल बनने से पहले आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। 21 नवंबर 1941 को जन्मी पटेल मोहिनाबा हाई स्कूल अहमदाबाद की प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरतलब है, कि रामनरेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ओम प्रकाश कोहली के पास था। पटेल के शपथ लेते ही राज्य को पूर्णकालिक राज्यपाल मिल गया है।



आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story