Anant-Radhika Wedding : अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग समारोह, शिवशक्ति पूजा में शामिल हुए दिग्गज

Anant-Radhika Wedding : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की भव्य शादी से पहले प्री-वेडिंग उत्सव चल रहा है। इसी कड़ी में आज एंटीलिया में विशेष शिव शक्ति पूजा हुई, जिसमें राधिका मर्चेंट के परिजन भी शामिल हुए।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 July 2024 5:45 PM GMT
Anant-Radhika Wedding : अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग समारोह, शिवशक्ति पूजा में शामिल हुए दिग्गज
X

Anant-Radhika Wedding : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की भव्य शादी से पहले प्री-वेडिंग उत्सव चल रहा है। इसी कड़ी में आज एंटीलिया में विशेष शिव शक्ति पूजा हुई, जिसमें राधिका मर्चेंट के परिजन भी शामिल हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में विशेष शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान मुकेश अंबानी की मां और अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी भी समारोह में थीं।

ये हस्तियां भी शामिल हुईं

इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, क्रिकेट के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी, मशहूर गायक कैलाश खेर, जावेद जाफरी के बेटे और अभिनेता मीजान जाफरी, भारतीय उद्योगपति और पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पीरामल भी शादी से पहले हुई पूजा सेरेमनी में शामिल हुए। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को भी पूजा सेरेमनी में आते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ शिखर पहाड़िया भी दिखाई दिए।

12 जुलाई को होगी शादी

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी है, जिसके बाद 14 जुलाई को एक भव्य रिसेप्शन होगा। हालांकि इससे पहले प्री-वेडिंग उत्सव चल रहा है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story