TRENDING TAGS :
Mumbai Fire: अंधेरी स्थित फिल्म स्टूडियो में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां
Mumbai Fire: अंधेरी स्थित चित्रकूट स्टूडियो में अचानक भीषण आग लग गई। आग का धुंआ आसपास के इलाके में तेजी से फैल रहा है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
Mumbai Fire: मायानगरी मुंबई से अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अंधेरी स्थित चित्रकूट स्टूडियो में अचानक भीषण आग (Massive fire at Chitrakoot studio) लग गई। देखते ही देखते इसने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग का धुंआ आसपास के इलाके में तेजी से फैल रहा है। दमकल विभाग (fire department) की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। स्टूडियो में सेट धर्मोकोल और प्लास्टिक का बना था, इसलिए आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। आसपास के लोगों से अपने घरों की खिड़कियां बंद रखने को कहा गया है।
इमारत में लोगों के फंसे होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आग बुझाने की पूरी कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह आग लगी है, उसके निकट ही जल विभाग औऱ एमएफबी मौजूद हैं। वहीं धुंए का भयानक गुबार उठता देख घटनास्थल के आसपास हड़कंप मच गया था, लोग चीखते – चिल्लाते इधर – उधर भागने लगे थे।
आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। दमकल विभाग के कर्मियों और पुलिस द्वारा आग बुझाने की कोशिश जारी है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। स्टूडियो के निर्माण में धर्मोकोल का उपयोग किया गया था, संभवतः शॉट सर्किट के कारण इसमें आग लग होगा। लेकिन फिलहाल ये सब अटकलें हैं, हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी।
मुंबई में हुई कई भयानक अग्निकांड की घटनाएं
बता दें कि मुंबई में कई भयानक अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे दर्दनाक हादसा तो इसी साल जनवरी में देखऩे को मिला था, जब भाटिया अस्पताल के पास स्थित कमला बिल्डिंग की 20 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस दुखद हादसे में छह लोग जलकर मर गए थे जबकि 28 लोग घायल हुए थे।