×

एरिक्सन इंडिया बकाया मामला : SC में पेश हुए अनिल अंबानी

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार को भी होगी। कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किये थे जिसमें उन पर 550 करोड़ के  बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप है।

Rishi
Published on: 12 Feb 2019 9:30 AM
एरिक्सन इंडिया बकाया मामला : SC में पेश हुए अनिल अंबानी
X

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार को भी होगी। कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किये थे जिसमें उन पर 550 करोड़ के बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप है।

ये भी देखें : राजस्थान के अन्य जिलों में फैला गुर्जर आंदोलन, ट्रेन-बस हुई बंद

जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस विनीत सरन की बेंच के सामने अनिल अंबानी, रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड की चेयरपर्सन छाया विरानी पेश हुए। इन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।

संक्षिप्त सुनवाई में एरिक्सन के अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पहले के दो आदेशों का घोर उल्लंघन किया गया है और उन्होंने ने अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है।

ये भी देखें :नौसेना में अनिल अंबानी की कंपनी को 5 पेट्रोल व्हीकल का ठेका



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story