×

दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्दनाक खुलासा, चाकू के अनगिनत निशान, आंते तक थी गायब...

Ashiki
Published on: 28 Feb 2020 10:18 AM IST
दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्दनाक खुलासा, चाकू के अनगिनत निशान, आंते तक थी गायब...
X

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन को लेकर शुरू हुए बवाल ने अब तक 35 लोगों की जिंदगी छीन ली है। वहीँ लगभग 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं।

डॉक्टर भी हैरान

दिल्ली हिंसा के बिच इंटेलिजेंस ब्यूरो के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा का शव नाले में पड़ा मिला था। जिसके बाद तमाम तरह के सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन अब हिंसा में मारे आईबी के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद: देर रात घर की दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत, 1 घायल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत निशान थे। डॉक्टरों के मुताबिक अंकित के शरीर के हर हिस्से पर चाकू मारे गए थे। यहां तक की उसकी आंतों तक को निकाल लिया गया था। अंकित का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक किसी के शरीर में इतने ज़ख्म उन्होंने कभी नहीं देखे। अंकित की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: जापान और दक्षिण कोरिया ने फिलहाल वीजा सुविधा को निलंबित कर दिया है

अंकित के घर के पास रहने वाले उनके पड़ोसियों के मुताबिक, "घटना वाली शाम अंकित घर के बाहर की भीड़ को समझा कर शांत करवाने गए थे। उसी वक्त भीड़ ने उन्हें अपने बीच घसीट लिया। उसके बाद से अंकित का कोई पता नहीं चला था। 26 फरवरी को सुबह के वक्त अंकित का शव चांद बाग पुलिया के पास नाले में पड़ा मिला।"

Ashiki

Ashiki

Next Story