TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Anmol Bishnoi: अमेरिका में इस तरह हत्थे चढ़ा कुख्यात अनमोल बिश्नोई,भारतीय एजेंसियों ने बताई थी सटीक लोकेशन

Anmol Bishnoi Detained: भारतीय खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस की ओर से दी गई सूचनाओं के बाद ही अमेरिकी प्रशासन और पुलिस को अनमोल बिश्नोई के सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 9:22 AM IST
Anmol Bishnoi Detained
X

Anmol Bishnoi Detained   (फोटो: सोशल मीडिया )

Anmol Bishnoi Detained: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भारत की पुलिस और खुफिया एजेंसियां अनमोल बिश्नोई का ठिकाना ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई थीं।

जानकारों का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस की ओर से दी गई सूचनाओं के बाद ही अमेरिकी प्रशासन और पुलिस को अनमोल बिश्नोई के सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस की ओर से अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पहले ही जारी किया जा चुका था।

दो हाई प्रोफाइल मामलों में अनमोल का नाम

मुंबई की सियासत में मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सनसनी फैल गई थी। सलमान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या, इन दोनों हाई प्रोफाइल मामलों में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इसलिए अनमोल बिश्नोई को ही इस इन घटनाओं का मास्टरमाइंड माना गया।

अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के तेजतर्रार अफसर उन नंबरों को ख॔गालने में जुट गए जो इस हाईप्रोफाइल मामले से जुड़े हुए थे। खुफिया एजेंसियों को भी इस काम में लगाया गया और और विदेश में फैले नेटवर्क के जरिए अमेरिका में अनमोल विश्नोई की सही लोकेशन खोज निकाली गई।

भारतीय एजेंसियों ने बताई सटीक लोकेशन

इसके बाद खुफिया एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुट गईं कि जिस व्यक्ति की लोकेशन खोजी गई है,वह वास्तव में अनमोल बिश्नोई ही है। मुंबई पुलिस के जरिए इस बाबत अमेरिकी प्रशासन को पूरी जानकारी दी गई। अनमोल को लेकर मुंबई पुलिस लगातार अमेरिकी एजेंसियों के साथ संपर्क में थी। अनमोल बिश्नोई की ओर से किए गए अपराधों और उसके कारनामों के बारे में भी अमेरिकी पुलिस को जानकारी दी गई।

अमेरिकी पुलिस से इस मामले में सहयोग देने की अपील भी की गई। भारतीय खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के बाद अमेरिकी प्रशासन और पुलिस ने भी अनमोल बिश्नोई की निगरानी शुरू कर दी। अमेरिका में अनमोल बिश्नोई के ठिकाने पर लगातार एक सप्ताह तक नजर रखी गई।

एक सप्ताह की निगरानी के बाद पकड़ा गया अनमोल

अमेरिकी पुलिस की ओर से एक सप्ताह तक लगातार निगरानी किए जाने के बाद पुलिस को अनमोल बिश्नोई की गतिविधियां पूरी तरह संदिग्ध लगीं। अमेरिकी पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी मिल गई कि भारतीय खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस की ओर से भेजी गई सूचना सही है और सामने वाला व्यक्ति अनमोल बिश्नोई ही है। इसके बाद अमेरिकी पुलिस की ओर से अनमोल बिश्नोई को हिरासत में ले लिया गया।

इस पूरे प्रकरण में सबसे उल्लेखनीय बात यह रही की अनमोल बिश्नोई को इस बात की तनिक भी भनक नहीं लग सकी कि अमेरिकी पुलिस की ओर से उस पर नजर रखी जा रही है। यही कारण है कि अनमोल बिश्नोई सतर्कता नहीं बरत सका और अमेरिकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

अमेरिका ने मांगे अनमोल से जुड़े दस्तावेज

जानकार सूत्रों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेने के बाद कैलिफोर्निया पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत से उन दस्तावेजों की मांग की गई है जिनके आधार पर यह साबित हो सके कि अनमोल बिश्नोई आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है।

इसके साथ ही उसकी वास्तविक पहचान के बारे में भी पुख्ता जानकारी मांगी गई है। जानकारों का कहना है कि अब भारत की ओर से अनमोल बिश्नोई से जुड़े सारे दस्तावेज अमेरिकी प्रशासन को सौंपे जाएंगे ताकि अनमोल के प्रत्यर्पण में भारतीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस को कामयाबी मिल सके।

अब अनमोल के प्रत्यर्पण के प्रयास

अनमोल को एनआईए की ओर से मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में पहले ही डाला जा चुका है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल के खिलाफ कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनआईए की ओर से दो मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 18 अन्य आपराधिक मामलों में भी उसे नामजद किया गया है।

मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दकी हत्याकांड में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। इस मामले में शामिल तीन संदिग्ध शूटर लगातार अनमोल बिश्नोई के संपर्क में बने हुए थे। इस मामले में पकड़े गए दो आरोपियों ने भी अनमोल बिश्नोई का नाम उजागर किया है।

ऐसे में अमेरिका में अनमोल की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मुंबई पुलिस की ओर से इस महीने की शुरुआत में भी केंद्र के पास उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि उसके प्रत्यर्पण में कब तक कामयाबी मिल पाएगी, इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story