×

अन्‍ना हजारे बोले- फोन और चैटिंग में लगे रहते हैं लापरवाह बॉडीगार्ड

Admin
Published on: 6 March 2016 11:22 PM IST
अन्‍ना हजारे बोले- फोन और चैटिंग में लगे रहते हैं लापरवाह बॉडीगार्ड
X

मुंबई: जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने आरोप लगाया है कि उनके सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। वो हमेशा फोन और चैटिंग में बिजी रहते हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कुछ अप्रिय होता है तो वह सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।

अंतिम सांस तक करूंगा देश की सेवा

-रालेगण सिद्धि में रविवार को अन्ना ने कहा-ढ़ाई हजार लोगों की जनसंख्या वाले गांव में नौ अंगरक्षकों और 28 पुलिसकर्मियों को रखना आसान नहीं है।

-कई बार ऐसा होता है कि जब मैं सुबह योग करता हूं तो बॉडीगार्ड गायब हो जाते हैं। आमतौर पर वे लोग देर से पहुंचते हैं।

-यदि कोई मेरे घर में आकर मुझे मार दे तो उन लोगों को अहसास तक नहीं होगा।

-भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरन सेक्टर में मेरा मौत से सामना हुआ था।

-मुझे जो जिंदगी मिली है, मेरे लिए वह बोनस है। मैं अंतिम सांस तक देश और समाज की सेवा करता रहूंगा।

Admin

Admin

Next Story